स्व. मोहन लाल ट्रस्ट करेगी समाजसेवियों का सम्मान
स्व. मोहन लाल भास्कर की याद में समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में विलक्षण कार्य करने वाले पांच प्रतिभाशाली व्यक्तियों को शनिवार को 17वें आर्ट एंड थिएटर फ ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: स्व. मोहन लाल भास्कर की याद में समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में विलक्षण कार्य करने वाले पांच प्रतिभाशाली व्यक्तियों को शनिवार को 17वें आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा ।
भास्कर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रो. एचके गुप्ता ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में समाजसेवा, साहित्य व खेल के उत्थान को प्रयासरत विलक्ष्ण प्रतिभाओं को हर वर्ष मोहन लाल भास्कर फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष हरमिदर सिंह कोहारवाला को साहित्य जगत में सराहनीय योगदान देने के लिए एमएलबी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, निदर घुनियानवी को साहित्य जगत में अग्रणीय रहने के लिए एमएलबी साहित्य पुरस्कार, हरीश गोयल को सामाजिक कार्यो में अग्रणीय रहने के लिए एमएलबी समाज सेवक, कुमारी हिताशा एवं सहजप्रीत सिंह को खेल जगत में सराहनीय योगदान देने के लिए एमएलबी खेल पुरस्कार से चार दिसंबर (शनिवार) विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में आयोजित होने वाले महफिल ऐ मुशायरा के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। तहसील व एसडीएम दफ्तर के कर्मियों ने ठप किया काम संवाद सहयोगी, अबोहर : महिलपुर के नायब तहसीलदार संदीप कुमार को 22 नवंबर को विजिलेंस की ओर से गिरफ्तार किए जाने का विरोध में तहसील व एसडीएम कार्यालय के कर्मियों ने वीरवार को भी हड़ताल रख कर रोष जताया गया। वहीं कर्मचारियों द्वारा कामकाज ठप किए जाने के चलते तहसील एवं पटवार खाने से संबंधित कोई भी कार्य नहीं हो पाया, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दी रेवेन्यू पटवार यूनियन के अध्यक्ष प्यारा सिंह, आफिसर्स एसोसिएशन की पदाधिकारी हरदीप कौर ने बताया कि राज्य के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार के अलावा डीसी और एसडीएम आफिस एसोसिएशन का क्लेरिकल स्टाफ और पटवारियों ने भी रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों की हड़ताल का समर्थन देते हुए दफ्तरों में हड़ताल की। उन्होंने बताया कि सरकार की इस कार्रवाई से कर्मचारी वर्ग में गहरा रोष पाया जा रहा है। नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने बताया कि प्रदेश इकाई के अगले आदेशों तक सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर रहेंगे। पटवार यूनियन के महासचिव कुलदीप ने कहा कि रेवेन्यू ऑफिसर्स की हड़ताल के समर्थन में जिला में पटवारियों ने काम ठप कर दिया है। हालांकि इससे लोगों को मुश्किलें पेश आएंगी, लेकिन यह उनकी मजबूरी है। उन्होंने कहा कि डीसी दफ्तरों में खाली पड़ी सीधी भर्ती के सीनियर सहायक के पदों पर पदोन्नति पर रोक लगा दी गई है। सुपरिटेंडेंट ग्रेड-2 के पदोन्नति न बने होने के कारण मामलों पर एतराज लगाए जा रहे हैं। सुपरिटेंडेंट ग्रेड-1 के खाली पदों पर पदोन्नति करने के पैनल मिल जाने के बाद भी पदोन्नति समिति की पिछले तीन साल से मीटिग नहीं रखी जा रही और मुलाजिम बिना पदोन्नति सेवानिवृत्त होने के लिए मजबूर हो रहे हैं। सभी कर्मचारियों ने मांग की कि पंजाब सरकार को इस मसले में दखलअंदा•ाी करके जल्द ही नायब तहसीलदार पर की गई विजिलेंस विभाग की कार्रवाही को रद किया जाए। उधर कर्मियों की हड़ताल के चलते रजिस्ट्री, समेत अनेक तरह के प्रमाण पत्र बनने बंद हो गए है जिस कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।