Firozpur News: बाल-बाल बचे विधायक रजनीश दहिया, सड़क पर अवारा पशु के आ जाने से हुआ हादसा
फिरोजपुर देहात के विधायक रजनीश दहिया शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। जीरा के पास उनकी गाड़ी एक आवारा पशु को बचाने के चक्कर में नाले से टकरा गई। विधायक दहिया उनकी पत्नी और बेटा चिंतपूर्णी मंदिर से लौट रहे थे। ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया और सभी सुरक्षित हैं। गाड़ी को नुकसान हुआ है।

संवाद सूत्र, जीरा। शनिवार की अलसुबह करीब सवा 5 बजे एक कर दुर्घटना में फिरोजपुर देहात से विधायक रजनीश दहिया बाल-बाल बचे। सड़क पर अचानक अवारा पशु के आ जाने से ड्राइवर ने सतर्कता बरतते हुए गाड़ी को एक ओर काट दिया, जिससे उनकी गाड़ी सड़क किनारे दुकानों के बाहर नाले पर बने फुटपाथ से जाकर टकरा गई और गाड़ी रुक गई।
इससे पूरा परिवार व ड्राइवर सुरक्षित बच गए। इस संबंधी बात करने पर हलका देहाती विधायक एडवोकेट रजनीश दहिया ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बेटे सहित मां चिंतपूर्णी के दरबार से माथा टेकने के बाद फिरोजपुर अपने घर लौट रहे थे।
इस दौरान जैसे ही वह जीरा के घंटाघर टावर चौक क्रास करने के बाद फिरोजपुर रोड पर उनकी गाड़ी आगे बढ़ी तो गाड़ी के आगे एकाएक आवारा पशु आ गया। इस दौरान गाड़ी उनका ड्राइवर निर्मल सिंह चला रहा था व उसने सतर्कता बरतते हुए गाड़ी को एक तरफ काट दिया जिससे उनकी गाड़ी सड़क किनारे दुकानों के आगे नाले पर बने फुटपाथ से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान में वह खुद, उनकी पत्नी सुदेश रानी और उनका बेटा राजेश्वर दहिया भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वह खुर्द और परिवार पूरी तरह इस सुरक्षित हैं, हालांकि गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है। विधायक रजनीश दहिया ने कहा कि मां चिंतपुर्णी की कृपा से बड़ा हादसा टल गया जिससे पूरा परिवार व उनका ड्राइवर सुरक्षित बच गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।