Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के साथ अमृतसर घूमने आई नाबालिग, होटल में किया दुष्कर्म

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:54 PM (IST)

    फिरोजपुर में गुरुहरसहाय पुलिस ने मलकीत सिंह नामक एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि मलकीत सिंह ने एक नाबालिग लड़की को होटल में ले जाकर उसकी सहमति के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    नाबालिगा को होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। थाना गुरुहरसहाय पुलिस ने नाबालिगा को अपने साथ होटल में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती से शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया है।

    जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के एएसआई खुशीयां सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता नाबालिग ने बताया कि वह 30 अगस्त 2025 को 11 बजे अपने मामा के घर से बिना बताए चोरी से तैयार होकर मलकीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह के साथ पंजाब रोडवेज की बस में बैठकर श्री अमृतसर साहिब चली गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां पर वह मलकीत सिंह के साथ होटल के कमरें में ठहरी थी। उसने बताया कि रात के समय मलकीत सिंह ने उसके साथ उसकी मर्जी के बिना जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। मामले की जांच कर रहे खुशीयां सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में मलकीत पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।