बाढ़ में डूबने से शख्स की मौत, पत्नी के लिए दवाई लेने निकला था घर से
फिरोजपुर के मल्लांवाला क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबने से 42 वर्षीय गुरमीत सिंह की मौत हो गई। वह पत्नी की दवाई लेने के लिए पैदल ही गांव से निकला था तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। पंजाबी गायक इंदरजीत सिंह निक्कू और खालसा एड टीम ने उसे पानी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जागरण संवाददाता, मल्लांवाला (फिरोजपुर)। मल्लांवाला क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव टल्ली गुलाम के रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक गांव की मुख्य सड़क पर पानी कम होता देख पैदल ही साथ लगते गांव में लगे कैंप से पत्नी की दवाई लेने घर से निकला था।
मृतक गुरमीत सिंह पुत्र महल सिंह मजदूरी करता था। उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। गांव में खड़े कुछ लोगों ने जब उसे डूबते देखा तो उसकी ओर भागे। कुछ ही दूरी पर गांव हामद चक्क में पंजाबी गायक इंदरजीत सिंह निक्कू व खालसा एड टीम को सूचना मिली तो टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच उक्त व्यक्ति को पानी से निकाला।
इसके बाद ग्रामीण उसे ट्रैक्टर पर गांव हामद चक्क में एंबुलेंस तक लाए और वहां से उसे आरिफके स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।