विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने करवाई लेमन पार्टी
विवेकानंदा वर्ल्ड स्कूल ने विद्यार्थियों एवम उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक लेमन पार्टी का आयोजन किया।
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने विद्यार्थियों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक लेमन पार्टी का आयोजन किया। स्कूल के चेयरमैन गौरव सागर भास्कर ने बताया कि नीबू विटामिन सी का बहुत अच्छा स्त्रोत है और कोविड -19 के बचाव के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए एक लेमन पार्टी का आयोजन किया गया।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ. एसएन रुद्रा ने भी इस मुहिम की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को घर पर रह कर अपनी सेहत का ध्यान करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रशासक अकादमिक परमवीर शर्मा ने बताया कि इस महामारी से बचाव के लिए हम जितने तरीके अपनाएंगे, उतना ही हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा। इसलिए विद्यार्थियों को उनकी सेहत का ध्यान रखने हेतु इस तरह की गतिविधियां स्कूल द्वारा आयोजित की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।