Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहन लाल भास्कर आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल का आगाज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 08 Nov 2020 05:52 PM (IST)

    16वें मोहन लाल भास्कर आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल का आगाज रविवार को फिरोजपुर के विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल में क्रिकेट टूर्नामेंट से किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोहन लाल भास्कर आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल का आगाज

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : 16वें मोहन लाल भास्कर आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल का आगाज रविवार को फिरोजपुर के विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल में क्रिकेट टूर्नामेंट से किया गया। स्कूल के डायरेक्टर डा. एसएन रुद्रा ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की आठ टीमों जामिनी साहिब क्रिकेट क्लब, सुपर स्ट्राइकर्ज, बार एसोसिएशन क्रिकेट टीम, टीचर-11, गिदजार एलेवन ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल के चेयरमैन गौरव सागर भास्कर ने बताया कि उनके स्वर्गीय पिता मोहन लाल भास्कर की याद में प्रत्येक वर्ष मोहन लाल भास्कर एजुकेशनल सोसाइटी व फाउंडेशन की ओर से मोहन लाल भास्कर आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस साल करवाए जा रहे फेस्टिवल में आठ से 22 नवंबर तक क्रिकेट मैच करवाए जाएंगे।

    स्कूल के उप प्रधानाचार्य विपन कुमार शर्मा ने बताया कि आज पहला मैच जामिनी साहिब क्रिकेट क्लब एवं सुपर स्ट्राइकर्जं में हुआ जिसमें जामिनी साहिब क्रिकेट क्लब विजया रहे और मैन आफ द मैच सर्बजीत सिंह रहे। दूसरा मैच बार एसोसिएशन क्रिकेट टीम व टीचर-11 के बीच खेला गया, जिसमें बार एसोसिएशन क्रिकेट टीम विजयी रही और मैन आफ द मैच गौतम शर्मा रहे। तीसरा मैच गिदजार इलेवन क्रिकेट टीम व आइडीए क्रिकेट टीम के बीच खेला गया, जिसमें गिदजार इलेवन क्रिकेट टीम विजयी रही और मैन आफ द मैच गुरिदर रहे। उन्होंने बताया कि विजेता टीमों का मैच 15 नवंबर को स्कूल प्रांगण में होगा।

    इस अवसर पर डा. एसएन रुद्रा, झाल्केश्वर भास्कर, अंकित मैनी, दविदर नाथ शर्मा, ईश्वर शर्मा, सतिदरपाल सिंह, कर्ण पुग्गल, अमरजीत सिंह भोगल, जसविदर सिंह संधू आदि उपस्थित थे।