पंजाब में ससुराल वालों ने दामाद जी को जमकर पीटा, परिवार पर भी बोला हमला; इस वजह से थे नाराज
फिरोजपुर के गांव झोक हरिहर में एक युवक और उसके परिवार पर ससुराल वालों ने हमला कर दिया। पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित गुरसेवक सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी ने 2019 में आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। 12 सितंबर को जब वह अपने माता-पिता के साथ जा रहा था।

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने गांव झोक हरिहर के नजदीक युवक व उसके परिवार पर हमला करने वाले उसके ससुराल पक्ष के करीब नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में गुरसेवक सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी झोक हहिर ने बताया कि उसकी पत्नी कुलविंद्र कौर ने वर्ष 2019 में आत्महत्या कर ली थी।
इस पर पीडि़त, उसकी माता व पिता के खिलाफ थाना कुलगढ़ी में मामला दर्ज हुआ था, जिसका केस लोअर कोर्ट में चल रहा है और बीती 12 सितंबर वह तारीख भुगतने के बाद अपनी माता सिमरनजीत कौर व पिता गुरमेज सिंह के साथ कार पर सवार होकर फत्तू वाला से थोड़ा आगे गया तो दो गाड़ियों पर सवार होकर 7-8 व्यक्ति आए व उन्होंने उनकी कार को स्वीफ्ट कार के साथ ओवरटेक कर घेर लिया।
गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी गाड़ी खेतों में उतर गई। इसके बाद उसके साले कारज सिंह, मलकीत सिंह, कुलवंत सिंह निवासी गुलामी वाला सहित पांच अन्य लोगों ने हथियारों सहित उस पर व उसके परिवार पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपितों पर मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।