Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर में नशा तस्करों का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हेरोइन जब्त और चार गिरफ्तार

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 06:49 PM (IST)

    फिरोजपुर पुलिस ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 7 किलो 776 ग्राम हेरोइन जब्त की। एसआई परमजीत कौर ने कमल कुमार और राहुल को हेरोइन के साथ पकड़ा। इंस्पेक्टर मोहित धवन ने कृष्ण सिंह को महिंद्रा पिकअप गाड़ी और हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। एएसआई सुखबीर सिंह ने हुसैनीवाला हैड नाके पर रोहित कुमार को हेरोइन के साथ पकड़ा।

    Hero Image
    फिरोजपुर में नशा तस्करों का भंडाफोड़। फोटो पुलिस

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। जिला फिरोजपुर पुलिस ने एसएसपी फिरोजपुर भूपिन्द्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार चलाई गई मुहिम के तहत विभिन्न जगहों से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 किलो 776 हेरोईन बरामद की है। उक्त मामलों में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों सहित पांच आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामलें दर्ज किए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि थाना सिटी फिरोजपुर की एसआई परमजीत कौर को गुप्त सूचना मिली थी कि कमल कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी गली नंबर 6 कसूरी गेट फिरोजपुर व राहुल पुत्र सोनू निवासी गांव इच्छे वाला नजदीक गुरु घर साहिब दोनों मिलकर हेरोईन बेचने का धंधा करते हैं।

    इस पर पुलिस ने नाकाबंंदी कर नशा तस्कर कमल कुमार व राहुल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 9 ग्राम हेरोईन व एक मोटरसाईकिल बरामद की । दूसरे मामलें में थाना सीआईए स्टाफ के इंस्पैक्टर मोहित धवन को गुप्त सूचना मिली थी कि कृष्ण सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी गांच नियाल तहसील पातड़ां जिला पटियाला हेरोईन बेचने का धंधा करता है और उसके पास एक महिन्द्रा पिकअप गाड़ी है।

    इसके जरिए ही वह फिरोजपुर क्षेत्र से अकसर हेरोईन ले जाकर अपने एरिया में सप्लाई करता है । इस पर पुलिस ने दुलचीके रोड़ पर नाकाबंदी कर कृष्ण सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 किलो 225 ग्राम हेरोईन, महिन्द्रा पिकअप गाड़ी और मोबाईल फोन बरामद किया है।

    एसएसपी फिरोजपुर भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त मामलों के अलावा थाना सदर फिरोजपुर के एएसआई सुखबीर सिंह को हुसैनीवाला हैड नाके पर 5 मद्रास आर्मी से फोन आया कि एक व्यक्ति 3 पैकेट हैरोईन सहित काबू किया गया है।

    इस पर वह हुसैनीवाला हैड नाके पर पहुंचे तो हेरोईन सहित गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र संजय निवासी झुगे हजारा सिंह वाला बताया और एक व्यक्ति मोटरसाईकिल सहित भागने में कामयाब हो गया। उसकी पहचान संदीप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी झुगे हजारा सिंह वाला के तौर पर हुई ।

    उन्होंने बताया कि पुलिस व बीएसएफ की तरफ से अारोपित से बरामद पैकेटों में से 1 किलो 542 ग्राम हेरोईन बरामद हुई । एसएसपी ने बताया कि पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए तस्करों से गहनता से पूछताछ की जा रही है व अभी उक्त मामलों में ओर अह्म सुराग हाथ लगने की संभावना है।