ट्रक यूनियन ममदोट की पांच सदस्यीय कमेटी का गठन
विधायक एडवोकेट रजनीश दहिया की ओर से ट्रक संचालकों को सर्वसम्मति से ट्रक यूनियन ममदोट की एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी को यूनियन के कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संवाद सूत्र, ममदोट (फिरोजपुर) : विधायक एडवोकेट रजनीश दहिया की ओर से ट्रक संचालकों को सर्वसम्मति से ट्रक यूनियन ममदोट की एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी को यूनियन के कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विधायक रजनीश दहिया ने कहा कि दो सदस्य आढ़तियों से महिदर सिंह टिब्बी और अश्विनी बिद्रा और दो सदस्य ट्रक आपरेटर से सुखचैन सिंह जोधपुर और चमकौर सिंह को सर्वसम्मति से कमेटी के लिए नामित किया गया है। पांचवां सदस्य विधायक रजनीश दहिया ने ममदोट से जसबीर सिंह कंबोज को संयुक्त रूप से मनोनीत कर पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी आढ़ती या ट्रक संचालकों द्वारा किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार द्वारा आढ़तियों के माध्यम से खरीदे गए माल को बिना किसी बाधा के निर्धारित गोदामों तक पहुंचाया जाए और अपना माल ले जाने वाले ट्रक संचालकों को भुगतान यथाशीघ्र किया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता बलराज सिंह संधू, दर्शन सिंह जोधपुर, कुलदीप सिंह लाहौरिया, प्रदीप बिद्रा, सुखचैन सिंह जोधपुर, गुरप्रीत सिंह, रविदर कला कर्मा, अश्विनी बिद्रा, जगतार सिंह पीर खान शेख, सतपाल नारंग, जसपाल गाबा उपस्थित थे।
नरिद्र सिंह व डा. प्रीत बने सीएचओ यूनियन के प्रधान संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : सीएचओ यूनियन की शनिवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से सीएचओ नरिदर सिंह व डा.प्रीत सुखीजा को यूनियन का प्रधान नियुक्त किया गया। इसके साथ ही डा.गुरबचन सिंह, रणजीत कौर, डा.प्रभात बजाज, गौरव दास, रमनदीप कौर भावड़ा, शिदा सिंह, संदीप कौर थिद, रमनदीप कौर छांगा, नरेश खिदा, डा.अकाश लूना, मोनिका, नवनीत कुमार, नेहा व संदीप कौर को बतौर कमेटी मैंबर चुना गया है।
इस दौरान यूनियन नेताओं ने बताया कि सीएचओ की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में सेहत सेवाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यूनियन अपने साथियों के हकों के लिए आवाज बुलंद करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।