Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बाढ़ का कहर, बढ़ रहा ब्यास व सतलुज का जलस्तर; फिरोजपुर और कपूरथला में बिगड़े हालात

    हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भाखड़ा और पौंग बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है जिससे फिरोजपुर और कपूरथला के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। फिरोजपुर में स्कूलों तक पहुंचना मुश्किल होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है इसलिए ऑनलाइन कक्षाएं लगाने का फैसला लिया गया है।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:32 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण रूपनगर स्थित भाखड़ा बांध व होशियारपुर के पौंग डैम में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। इस कारण यहां से फ्लड गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा जिससे ब्यास व सतलुज दरिया में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसके कारण फिरोजपुर में करीब 25 गांवों और कपूरथला जिले के मंड इलाके के 16 गांवों में बाढ़ के कारण आवागमन पांचवे दिन भी शुरू नहीं हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित चार गांवों धीरा घारा, टल्ली गुलाम, निहाला लवेरा और आलेवाला में पानी अधिक आने के कारण अध्यापकों व बच्चों का स्कूलों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। इसके कारण करीब 400 बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में जिला प्रशासन ने यहां के छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए आनलाइन कक्षाएं लगाने का फैसला किया है।

    यही नहीं, बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों को नजदीकी गांवों के स्कूलों में पढ़ाने के आदेश दिए। उधर, तरनतारन जिले में हरिके पत्तन से भी पानी छोड़े जाने से गांव सभरा के समीप करीब 500 मीटर लंबा धुस्सी बांध पानी के तेज बहाव के कारण कमजोर पड़ने लगा है। यहां पिछले चार दिन से लोग कार सेवा सरहाली संप्रदाय व बाबा बिधि चंद संप्रदाय के सहयोग से बोरियों में मिट्टी भरकर बांध को बचाने में जुटे हुए हैं।

    वहीं, बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों में भारी वर्षा हुई। रूपनगर में सबसे अधिक 42 एमएम वर्षा हुई। इसी तरह लुधियाना में 23, पटियाला में 14.4, फिरोजपुर में 14, शहीद भगत सिंह नगर में 6.5 एमएम, फाजिल्का में 5 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान अनुसार वीरवार को राज्य के कुछ हिस्सों में वर्षा हो सकती है। रूपनगर में खड्ड में नहा दे दो बच्चे बचाए रूपनगर जिले के कीरतपुर साहिब के गांव रायपुर साहनी में मंगलवार देर शाम लोगों ने खड्ड में नहा रहे दो बच्चों को उस समय बचाया जब पहाड़ों से अचानक पानी आने से दोनों फंस गए।

    आसपास के लोगों ने शोर मचाकर अन्य लोगों को इकट्ठा किया और फिर रस्सी की सहारे दोनों बच्चों को सकुशल बचा लिया गया। होशियारपुर में पानी के तेज बाहव में फंसी कार होसियारपुर जिले के माहिलपुर बुधवार को भारी वर्षा के कारण यहां से गुजरने वाले चोअ (बरसाती नाला) उफान मारने लगे। इसी दौरान बाहोवाल चोअ में एक आल्टो कार पानी के तेज बहाव में फंस गई। वहां से गुजर रहे गांव के सरपंच हरदीप सिंह ने ग्रामीणों को साथ लेकर रस्सियों के सहारे कार को बाहर निकाला।

    हर नुकसान की भरपाई करेगी सरकार : बरिंदर गोयल

    जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल ने बुधवार को सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की फसलों और अन्य नुकसान की पूरी भरपाई करेगी।

    पंजाब सरकार पूरी तरह सतर्क है और डैमों में पानी की स्थिति व नदियों की स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। गोयल ने कहा कि धुस्सी बांध पर चार लाख मिट्टी के बोरे रखे गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत उपयोग किया जा सके। इसके अलावा ड्रेनेज विभाग की ओर से रात के समय भी धुस्सी बांध पर गश्त की जा रही है।