Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर में हेरोइन के साथ पांच गिरफ्तार, नशा के खिलाफ अभियान और तेज

    फिरोजपुर पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान चलाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी पुलिस ने तीन लोगों को हेरोइन का नशा करते हुए गिरफ्तार किया जिनके पास से हेरोइन और लाइटर बरामद हुए। वहीं थाना सदर पुलिस ने दो लोगों को 25 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

    By Kapil Kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:12 PM (IST)
    Hero Image
    25 ग्राम हेरोइन व नशा करते हुए पांच गिरफ्तार। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। जिला पुलिस ने एसएसपी फिरोजपुर के दिशा निर्देशानुसार समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत चैकिंग के दौरान नशा करते हुए व 25 ग्राम हेरोईन सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    उक्त मामलें में पुलिस ने थाना सिटी व थाना सदर फिरोजपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए है। जानकारी अनुसार थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई भूपिन्द्र सिंह ने पंजाब होम गार्ड के दफ्तर के सामने ग्राऊंड में हेरोईन का नशा करते हुए शंकर पुत्र केवल, अरुण पुत्र मांगण, वंश पुत्र कुलवंत निवासी जनता प्रीत नगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाईटर व 1 सिल्वर पन्नी हेरोईन लगी बरामद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे मामलें में थाना सदर फिरोजपुर के एएसआई सुखबीर सिंह ने गुरमेज सिंह पुत्र दारा सिंह व आकाश पुत्र गुरमेज सिंह निवासी गांव कुंडा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 ग्राम हेरोईन बरामद की है।

    उक्त मामलों की जांच कर रहे भूपिन्द्र सिंह व सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलों में सभी पांचों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।