Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: फिरोजपुर में स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला अध्यापक गिरफ्तार, 13 स्टूडेंट ने दर्ज करवाए बयान

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 11:42 AM (IST)

    फिरोजपुर के सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में राज्य बीसी आयोग के चेयरमैन डॉ. मलकीत सिंह थिंद ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने आरोपित अध्यापक राजकुमार चुग और अन्य शामिल अध्यापकों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने राजकुमार चुग के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    फिरोजपुर में स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला अध्यापक गिरफ्तार (File Photo)

    संवाद सूत्र, फिरोजपुर। सरकारी सीनियर सेकेंडरी कन्या स्कूल ऑफ एमिनेंस में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में राज्य बीसी आयोग के चेयरमैन डॉ. मलकीत सिंह थिंद ने शुक्रवार को स्कूल का दौरा किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मोनिला अरोड़ा और उप जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. सतिंदर सिंह भी उपस्थित रहे। चेयरमैन थिंद ने अध्यापकों से मामले को लेकर गहन पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने डीएसपी सतनाम सिंह और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह को निर्देश दिए कि आरोपित अध्यापक राजकुमार चुग और इस मामले में शामिल अन्य अध्यापकों के खिलाफ तुरंत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। कुछ ही समय बाद पुलिस ने राजकुमार चुग के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

    थिंद ने इस घटना को अत्यंत शर्मनाक बताया और कहा कि सभी पक्षों की सुनवाई के बाद यह स्पष्ट हो गया कि आरोप सही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चार महीने पहले शुरू हुई इस घिनौनी हरकत के बारे में विद्यार्थियों पर दबाव डालने वाले अध्यापकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    गुरुहरसहाय के स्कूल ऑफ एमिनेंस की 13 छात्राओं ने राजकुमार चुग पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इस पर स्कूल के प्रिंसिपल करण धालीवाल ने पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कर जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत भेजी थी।

    जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत एक जांच कमेटी का गठित कर स्कूल भेजा, जिसने छात्राओं के बयान दर्ज किए और रिपोर्ट चंडीगढ़ मुख्य दफ्तर को भेजी, जिसके आधार पर सरकार ने कार्रवाई की। उधर, राजकुमार चुग ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।