Punjab Crime: दवा लेने के लिए अस्पताल गया था युवक, रास्ते में हो गई हत्या; सामने आई ये वजह
फिरोजपुर के गुरुहरसहाय में जमीन विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक के पिता की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतक सुखमंदर सिंह दवा लेने गया था जिसके बाद उसकी हत्या की खबर मिली। पीड़ित परिवार का जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था जिसके चलते उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं।
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। कस्बा गुरुहरसाय के गांव छांगा राय उताड़ में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर 10 लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की जांच कर रहे थाना गुरुहरसहाय के इंस्पेक्टर जसविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में रेशम सिंह पुत्र मुंशा सिंह निवासी गांव छांगा राय उताड़ ने बताया कि उसका बेटा सुखमंदर सिंह मंगलवार को सुबह आठ बजे बाइक पर काला पीलिया की दवाई लेने के लिए फिरोजपुर के सिविल अस्पताल गया था। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे गांव के मंगल सिंह व तारा सिंह ने उसके घर आकर बताया कि उसका बेटा सुखमंदर सिंह गांव बाजेके नहर के साथ पानी वाले छप्पड़ के पास गिरा हुआ है।
इसके बाद वह, उसका बेटा जसविंद्र सिंह और पत्नी करतारो बीबी ने मौके पर जाकर देखा तो सुखमंदर सिंह की मौत हो चुकी थी और उसकी गर्दन टूटी हुई थी और उसे और भी कई चोटें लगी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका कुछ लोगों के साथ 21 मरले जमीन का झगड़ा चल रहा है और उन्होंने उन्हें मारने की धमकियां दी थी। मामलें की जांच कर रहे जसविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में चिमन सिंह, सुरजीत सिंह, पप्पू सिंह, बग्गू सिंह, जुम्मा सिंह व दलीप सिंह वासी छांगा राय उताड़ एवं चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।