Punjab News: फिरोजपुर में रंगदारी न देने पर सुनार को मारी गोली, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
फिरोजपुर में रंगदारी न देने पर बदमाशों ने एक सुनार की दुकान में घुसकर मालिक को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया। घायल सुनार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों ने सुनार से रंगदारी मांगी थी लेकिन जब उसने मना कर दिया तो उस पर हमला कर दिया गया।
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। रंगदारी न देने पर वीरवार शाम पुरानी तलवंडी रोड पर स्थित सुनार की दुकान में घुसकर बदमाशों ने दुकान मालिक को गोली मार दी, जो उसके मुंह पर लगी। घटना के बाद एसएसपी मौके पर पहुंचे व मामले की जांच शुरू की।
वहीं घायल सुनार को जीरा के अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रेफर कर दिया है।सिविल अस्पताल जीरा में सुनार यूनियन जीरा के प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि यूनियन के सदस्य रतन लाल पुत्र लाभ सिंह निवासी जीरा की ‘मैसर्स मंजू ज्वेलर्स’ नामक दुकान पुरानी तलवंडी रोड पर स्थित है।
कुछ समय से रतन लाल को गैंगस्टरों से फोन पर रंगदारी देने की धमकियां मिल रही थीं, लेकिन उन्होंने इन धमकियों को गंभीरता से नहीं लिया। कुलदीप सिंह के अनुसार वीरवार शाम करीब छह बजे मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश शेरांवाला चौक की ओर से आए।
इनमें से दो दुकान में घुस गए, जबकि एक बाहर मोटरसाइकिल पर खड़ा रहा। अंदर घुसे एक बदमाश ने रतन लाल के माथे पर पिस्तौल तान दी और सारा सामान देने को कहा।
रतन लाल के मना करने पर बदमाश ने गोली चला दी, लेकिन रतन लाल झुक गया, जिससे गोली उनके मुंह पर लगी है। घटना के बाद बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही डीएसपी जीरा गुरदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।