Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozpur Flood: जान जोखिम में डालकर छत पर रह रहे लोग, प्रशासन और समाजसेवी संस्‍थाएं नहीं ले रही कोई सुध

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 06:20 PM (IST)

    Firozpur Flood कालूवाला में जान जोखिम में डालकर लोग छत पर रह रहे हैं। यहां प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं कोई सुध नहीं ले रही हैं। जिसका मुख्य कारण गांव के साथ लगती सतलुज दरिया में उफान आया हुआ है और यहां पर किश्ती चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है। स्कूल गांव से 5 फीट ऊंचाई पर बना हुआ है और स्कूल के भीतर भी पानी घुस गया था।

    Hero Image
    जान जोखिम में डालकर छत पर रह रहे लोग, प्रशासन और समाजसेवी संस्‍थाएं नहीं ले रही कोई सुध

    कालूवाला/फिरोजपुर, तरूण जैन। Firozpur Flood: अन्तर्राष्ट्रीय हिन्द-पाक सीमा के साथ लगते गांव कालूवाला में पिछले एक सप्ताह से ना तो कोई समाजसेवी संस्था पहुंची है और ना ही कोई प्रशासन। जिसका मुख्य कारण गांव के साथ लगती सतलुज दरिया में उफान आया हुआ है और यहां पर किश्ती चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालूवाला में बने सरकारी प्राईमरी स्मार्ट स्कूल में रुके लोग

    प्रशासन द्वारा जब ग्रामीणों को गांव खाली करने के आदेश दिए गए तो गांव के कुछ लोग कालूवाला में बने सरकारी प्राईमरी स्मार्ट स्कूल में रुक गए थे। स्कूल गांव से 5 फीट ऊंचाई पर बना हुआ है और स्कूल के भीतर भी पानी घुस गया था, जिसके बाद लोगों ने स्कूल की छत पर शरण ली। गांव ना छोड़ने का मुख्य कारण ग्रामीणों द्वारा पशुओं की देखभाल करना है। बाढ़ के कारण 6 भैंसें भी बहकर जा चुकी हैं।

    गांव में 350 लोगों की आबादी

    यह देश का ऐसा इकलौता गांव है जोकि 3 तरफ से सतलुज दरिया और एक तरफ से भारत-पाक की फैंसिंग से घिरा हुआ है। गांव में मात्र 65 घर है और 350 लोगों की आबादी है। यहां सड़क से जाने को कोई रास्ता ना होने के कारण लोग किश्तियों के माध्यम से ही सफर तय करते है।

    निहाले वाला की तरफ से यहां पर सेना द्वारा कैप्सूल पुल बनाया जाता है, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह भी बह गया है। 9 जुलाई को सबसे पहले गांव पानी में डूबा था और तब से ग्रामीणों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

    तेज बहाव में मिट्टी खिसकने से बहे कमरे

    गांव में 10 परिवारों के लोग रूके हैं, जिनमें स्वर्ण सिंह, मक्खन सिंह नंबरदार, राज सिंह, जागिन्द्र सिंह, निशान सिंह, रतन सिंह, तरसेम सिंह शामिल हैं। बाढ़ के कारण 40 से ज्यादा घरो के कमरे पानी के तेज बहाव में मिट्टी खिसकने के कारण बह चुके हैं। पहली रात जब तेज गति से पानी आया तो जरनैल सिंह की 2, जीवन सिंह की तीन और तरसेम सिंह की 2 भैंसें तेज बहाव में बह गई।

    सोलर सिस्टम पूरी तरह से खत्म

    सोलर सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं और स्वर्ण सिंह के घर की चारदीवारी के अलावा दो कमरे टूट कर ध्वस्त हो गए हैं। ग्रामीणोंं का कहना है कि बाढ़ के कारण उनके गांव में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इतना नुकसान 1988 के बाद ही हुआ है। उन्होंने कहा कि अब तो सूखा राशन भी कम होने लगा है।

    पिछले दस दिनों में गांव में कोई भी संस्था या प्रशासन द्वारा इस दौरान कोई सामग्री नहीं भेजी गई। ग्रामीणों ने कहा कि लाइट ना होने के कारण गर्मी और पानी की भड़ास के कारण जीना मुश्किल हुआ पड़ा है। पशुओं के लिए चारा नहीं है और मच्छरों के कारण काफी परेशानी होना पड़ रहा है।