Firozpur Crime: जमीनी विवाद में बाप-बेटे को मारपीट कर किया जख्मी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज
फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय इलाके में जमीनी विवाद में बाप-बेटे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि पांच लोगों ने जमीनी विवाद में मारपीट की है। आरोपितों पर कुछ समय पहले ही पीड़ित ने चोरी का भी आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने अब पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
गुरुहरसहाय/फिरोजपुर, जागरण संवाददाता। थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने गांव मोती वाला में जमीनी विवाद को लेकर बाप-बेटे को रास्ते में घेरकर मारपीट करके जख्मी करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ पीड़ित व्यक्ति के बयान पर मामला दर्ज किया है।
थाना गुरुहरसहाय के एएसआई गुरदेव सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता कुलबीर सिंह निवासी मोती वाला ने बताया कि उसने ठेके पर जमीन ली हुई है और उसकी जमीन के साथ आरोपित बिट्टू की जमीन है और कुछ समय पहले आरोपितों ने उसकी जमीन में मोटर वाले कमरे के ताले तोड़कर अंदर से सामान चोरी कर लिया था।
खेत में हुई मारपीट
इस मामले में पीड़ित ने आरोपितों की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि बुधवार को जब वह अपनी ठेके पर ली गई जमीन पर बिजाई करने के लिए ट्रैक्टर पर अपने पिता के साथ जा रहा था तो आरोपित बिट्टू, छोटू, रेश्मा ने 2 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उक्त रंजिश को लेकर उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट की।
शिकायतकर्ता ने कहा कि इस हमले वह बुरी तरह से जख्मी हो गए और आरोपित मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मामले की जांच कर रहे गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।