फिरोजपुर में BSF की ड्रग्स तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 1.658 किलो हेरोइन जब्त
फिरोजपुर में बीएसएफ ने खुफिया जानकारी के आधार पर नशा तस्करी का प्रयास विफल कर दिया। जवानों ने गांव पल्ला मेघा के इलाके से 1.658 किलोग्राम हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए। बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीमा क्षेत्र से हेरोइन पकड़ी गई। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ सीमा सुरक्षा और तस्करी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। बीएसएफ ने इंटेलिजेंस सूचना के आधार पर फिरोजपुर जिले में नशा तस्करी की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी। सीमा सुरक्षा बल ने गांव पल्ला मेघा क्षेत्र से 1.658 किलोग्राम हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग से मिली विशेष सूचना के बाद जवानों ने एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सतर्कता बरतते हुए सीमा क्षेत्र से तीन पैकेट हेरोइन पकड़े गए।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा बल की कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा और सीमा पार से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए लगातार प्रतिबद्ध हैं। कैप्शन:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।