फिरोजपुर में BSF जवानों को देखकर भागने लगा शख्स, पकड़े जाने पर मिला कुछ ऐसा; उड़ गए सबके होश
फिरोजपुर में बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता खुफिया जानकारी के आधार पर एक नशा-तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लगभग 7 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है। आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पूछताछ जारी है जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग की सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर जवानों ने नाका लगाकर एक नशा-तस्कर को दबोच लिया और उसके कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की।
मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारा मोड़, बस स्टैंड के समीप से होकर नशे की बड़ी खेप ले जाई जाने वाली है। सूचना के आधार पर बीएसएफ की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर नाका लगाया।
इसी दौरान, एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने जवानों को देखते ही भागने की कोशिश की। हालांकि, बीएसएफ जवानों की तत्परता और मुस्तैदी के चलते उसे तुरंत काबू कर लिया गया।
जब उसकी गहन तलाशी ली गई, तो उसके पास से 14 पैकेट हेरोइन बरामद हुए, जिनका कुल वजन लगभग 7 किलोग्राम बताया जा रहा है। बरामद नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही आरोपी नशा-तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक भी बहुत जल्द पहुंच बनाई जाएगी। इससे आने वाले दिनों में और भी बड़ी बरामदगियां व गिरफ्तारियां संभव हैं।
यह सफलता न केवल नशा तस्करी के नेटवर्क को कमजोर करेगी, बल्कि तस्करों के हौसले भी पस्त करेगी। बीएसएफ ने साफ किया है कि सीमा से जुड़ी हर संदिग्ध गतिविधि पर उनकी पैनी नजर है और नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।