मुजफ्फरनगर से लौटा रेलवे अधिकारी मिला कोरोना संक्रमित, 7 दिन के लिए किया गया होम आइसोलेट
फिरोजपुर रेलवे मंडल कार्यालय में तैनात एक रेलवे अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। अधिकारी हाल ही मे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। सोमवार को रेलवे मंडल कार्यालय में तैनात एक रेलवे अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया। अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें 7 दिन के लिए होम आईसोलेशन में रखा गया है तो वहीं उसकी ट्रेवलिंग हिस्ट्री चेक की जा रही है। इसके अलावा कोरोना संबंधी गाईडलाईन का पालन करते हुए विभाग की ओर से अगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 39 वर्षीय उक्त रेलवे अधिकारी फिरोजपुर रेलवे मंडल कार्यालय के इलैक्ट्रिकल विंग में तैनात हैं। वह बीती 25 से 27 मई तक काम के सिलसिले में मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश में गए थे।
उनके वहां से लौटने के बाद उन्हें बुखार व खांसी की तकलीफ महसूस हुई जिसके चलते उन्हें रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां कोरोना के लक्ष्ण होने के चलते कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए जिसकी सोमवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
इसके बाद रेलवे की ओर से स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को इस संबंधी सूचित किया गया जिस पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त अधिकारी को होम आइसोलेशन में भेज दिया व उसके लक्ष्णों के अनुसार उसका इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि उक्त अधिकारी हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाला है व फिरोजपुर मंडल कार्यालय में ड्यूटी होने के चलते रेलवे सूर्या एंक्लेव स्थित सरकारी रिहायश में अपनी पत्नी के साथ रह रहा है। वहीं उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग की गाईडलाईन के अनुसार टीम की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि उनकी पत्नी में फिलहाल कोई लक्ष्ण नहीं मिले हैं ।
बता दें कि बीती 27 मई को भी रेलवे की सूर्या एंक्लेव में गुरूग्राम से अपने माता-पिता के पास आया युवक कोरोना संक्रमित मिला था जिसे 7 दिन के लिए होम आईसोलेशन में भेजा गया था। फिलहाल उसकी हालत ठीक है व मंगलवार को उसके 7 दिन का होम आईसोलेशन का समय पूरा होने के बाद स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
वहीं इस संबंधी बात करने पर सिविल सर्जन डॉ. राजविंद्र कौर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले अधिकारी की तबीयत ठीक है। उनके बीते दिनों उत्तर प्रदेश में होने की ट्रेवल हिस्ट्री का पता चला है वहीं उनकी पूरी ट्रेवलिंग हिस्ट्री चेक की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से पॉजिटिव मिले अधिकारी के संपर्क में आए स्वजनों व अन्यों का पता किया जा रहा है व कोरोना संबंधी गाईडलाईन के अनुसार विभाग की ओर से अगामी प्रक्रिया की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशानुसार मंगलवार को ब्लाक स्तर पर तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों की मीटिंग रखी गई है जिसमें विभाग की ओर से जारी गाईडलाईन के अनुसार उन्हें निर्देश जारी किए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।