Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पी रहे दोस्त को मजाक करना पड़ा भारी, तैश में आकर पिला दी जहरीली दवा; एक महीने बाद हुई मौत

    By Jagran NewsEdited By: Rajiv Mishra
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 04:49 PM (IST)

    फिरोजपुर में शराब पीते समय दोस्तों के बीच मजाक के बाद एक युवक को जहरीली दवाई पिला दी गई जिससे उसकी मौत हो गई। गुरप्यार सिंह नामक पीड़ित ने पुलिस को बताया कि हैप्पी और हैरी ने उसे शराब पिलाने के बाद जबरदस्ती जहर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। थाना गुरुहरसहाय के अंतगर्त पड़ते क्षेत्र में शराब पी रहे दोस्तों में से एक की ओर से मजाक करने पर दो आरोपितों ने उसे जबरदस्ती जहरीली दवाई पिला दी । इसके बाद उक्त युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया व जहां एक माह तक चले उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उक्त मामलें में पुलिस ने व्यक्ति के उपचार के दौरान दिए गए ब्यानों के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को 12 जून को दिए गए बयान में गुरप्यार सिंह पुत्र अनोख सिंह निवासी कुटी मोड़ गुरुहरसहाय ने बताया था कि 11 जून को वह अपने घर जा रहा था । इस दौरान कुटी मौड़ पर उसे हैप्पी व हैरी निवासी कुटी मिले जोकि उसे अपने घर ले गए । वहां तीनों मिलकर शराब पीने लगे।

    उसने बताया कि इस दौरान हैप्पी ने उसे कहा कि उसकी पत्नी सारी रात फोन चलाती है जिसके चलते उसे नींद नहीं आती है । इस दौरान उसने मजाक में कह दिया था कि उसको भी 2 पैग लगवा देते है उसे नींद आ जाएगी। इसके चलते हैप्पी व हैरी ने तैश में आकर उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया और उसे घर में रखी जहरीली दवाई जबरदस्ती पिला दी । इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई व उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

    वहीं इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में 12 जून को गुरप्यार सिंह के ब्यान दर्ज किए गए थे । वहीं अब 12 जुलाई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।