फिरोजपुर में ड्रोन गिरने से घर में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे
फिरोजपुर अमृतसर और पठानकोट समेत भारत के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान ने ड्रोन हमले किए। फिरोजपुर में ड्रोन गिरने से एक घर में आग लग गई जिसमें तीन लोग झुलस गए। अमृतसर हवाई अड्डे पर निशाना साधने वाले ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया गया। गुरदासपुर में ड्रोन का एक टुकड़ा मिला है। भारत-पाक तनाव के चलते अमृतसर और चंडीगढ़ हवाई अड्डों को 15 मई तक बंद कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। पाकिस्तान ने वीरवार को रात्रि होते ही भारत पर ड्रोन हमले शुरू कर दिए गए थे, अब शुक्रवार को भी रात साढ़े 08:30 बजे भारत के सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, अमृतसर, पठानकोट में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। फिरोजपुर के खाई फेमी के में ड्रोन गिराया गया जिससे घर में आग लग गई।
आग में तीन लोग झुलस गए तथा एक गाड़ी में आग लग गई। झुलस गए लोगों लखविंदर सिंह, पत्नी व बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताते हैं कि घटना के समय ब्लैक आउट में इस घर की बिजली जल रही थी। इसके अलावा फिरोजपुर-मुक्तसर रोड पर गांव झोंक हरिहर में भी धमाकों की आवाजें सुनी गईं। पठानकोट में रात्रि 08:45 बजे तीन धमाकों, फायरिंग व गोलाबारी की आवाजें सुनी गईं।
अमृतसर में धमाकों व गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं तथा श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निशाना बनाकर भेजा गया पाकिस्तान का ड्रोन न्यूट्रलाइज कर दिया गया है। गुरदासपुर शहर व तिबड़ी छावनी व करतारपुर कोरिडोर के निकट भी धमाकों की आवाज सुनी गईं।
गुरदासपुर में मिला टुकड़ा
तरनतारन जिले के कस्बा हरिके में 4 से 6 ड्रोन भेजे गए परंतु सभी नष्ट कर दिए गए। फाजिल्का में भी धमाके सुनाई दिए। इससे पूर्व दिन में अमृतसर के खासा इलाके में सेना ने पाकिस्तान का एक ड्रोन मार गिराया। पठानकोट के गांव करौली में वीरवार रात्रि पाकिस्तान के भेजे कई ड्रोन हवा में ही ध्वस्त कर दिए गए।
वीरवार रात गुरदासपुर का आसमान पाकिस्तान की ओर से भारत पर बरसाए गए ड्रोनों की रोशनी भर गया। लोगों ने हमले के वीडियो बनाए और जंग का माहौल बनता देख लोगों ने घरों की छत्तों पर रात बिताई। गुरदासपुर के दीनानगर के गांव झंडेचक्क के खेतों में ड्रोन का टुकड़ा मिला है।
काहनूवान के गांव दारापुर में बम के टुकड़े मिले हैं तथा बटाला के गांव शाहपुर में खेत से बम का हिस्सा मिला है जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। बठिंडा के गहरी भागी, तुंगवाली, बीड़ तालाब बस्ती व बुर्ज महमा में बमनुमा वस्तुएं मिली हैं। पठानकोट में सेना व पुलिस ने सर्च अभियान चलाया।
अमृतसर व चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 15 मई हवाई सेवाएं बंद
अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हवाई सेवाएं अब 15 मई तक बंद रहेंगी। भारत-पाक के बीच तनाव के कारण पहले 10 मई तक उड़ानों के संचालन पर रोक लगाई गई थी। एयरपोर्ट से पार्किंग स्टाफ पहले ही हटाया जा चुका है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट को 15 मई तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।