आइडिया कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से 5.40 लाख की लूट
संवाद सूत्र,फिरोजपुर : फिरोजपुर में आतंकी के घुसने की सूचना को लेकर पुलिस ने भले ही बुधवार रात स
संवाद सूत्र,फिरोजपुर :
फिरोजपुर में आतंकी के घुसने की सूचना को लेकर पुलिस ने भले ही बुधवार रात से ही नाकाबंदी कर सख्ती बरतने का दावा किया था ,लेकिन इन्हीं सुरक्षा प्रबंधों को चुनौती देते लुटेरों ने फिरोजपुर के कुंदन नगर निवासी आइडिया कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से पांच लाख 40हजार की नकदी लूट ली। संदीप ¨सह नामक यह डिस्ट्रीब्यूटर वीरवार की शाम धवन कॉलोनी स्थित कंपनी की मुख्य ब्रांच में कैश जमा करवाने के लिए घर से जा रहा था तभी बाइक सवार लुटेरों ने उसे अपना शिकार बना लिया। मौके पर पहुंची थाना सिटी पुलिस व सीआइए प्रभारी ने घटना का जायजा लेने के बाद जांच शुरू कर दी थी।
ऐसे दिया गया घटना को अंजाम
पीड़ित संदीप ¨सह ने बताया कि वह आइडिया कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर है। वह घर से 5 लाख चालीस हजार का कैश लेकर एक्टिवा से निकला था और जैसे ही वह धवन कॉलोनी के रास्ते कंपनी की मुख्य ब्रांच में पैसा जमा कराने के लिए जा रहा था तभी दुकान से कुछ ही दूरी पर दो बाइक सवारों ने उसे रोक लिया है और बैग में कैश को देने की मांग करने लगे । मना करने पर दोनों बाइक सवार उससे जबरन बैग छीन कर फरार हो गए । शोर मचाने पर जब तक लोग जमा होते तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे । संदीप का कहना था कि वह घटना का कारण सहमा हुआ है।
दूसरी तरफ इस मामले में घटना स्थल पर पहुंची थाना सिटी पुलिस व सीआईए प्रभारी अवतार ने संदीप से घटना की जानकारी और पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और गहन जांच की जाएगी। जल्द ही घटना का सुराग लगाने का प्रयास किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।