होमगार्डस के 56वें स्थापना दिवस पर संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : शहर की हाउ¨सग बोर्ड कॉलोनी स्थित होमगाडर्स कार्यालय में पंजाब होम गार्डस व
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : शहर की हाउ¨सग बोर्ड कॉलोनी स्थित होमगाडर्स कार्यालय में पंजाब होम गार्डस व सिविल डिफेंस के 56वें स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के हरगो¨बद ¨सह एसएसपी विजिलेंस, फिरोजपुर व एसपीएच मन¨मदर ¨सह, फिरोजपुर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और होमगार्ड जवानों द्वारा दी जा रही सेवाओं की उन्होंने तारीफ की। अपने संबोधन में डिवीजन कमांडेंट चरणजीत सिंह ने कहा कि उनकी संस्था के जवान अपनी ड्यूटियां ईमानदारी व तनदेही से करें। उन्होंने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि अभी तक होमगार्ड के मृतक 858 जवानों के आश्रितों को संस्था में भर्ती किया जा चुका है। चरणजीत सिंह ने कहा कि उनकी ट्रे¨नग भी खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि होमगार्ड जवान अपने एक साल में 12 दिन की पेड रेस्ट जमा करवाने के उपरांत ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।