शिक्षा विभाग में फिरोजपुर रमसा के 29 हाई स्कूलों का विलय
राष्ट्रीय माध्यामिक शिक्षा अभियान (रमसा) के अधीन चलते फिरोजपुर जिले के 29 स्कूलों का विलय शिक्षा विभाग में पंजाब सरकार की तरफ से किया गया है । दो दिन पहले ही सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर 317 स्कूलों को पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा विभाग अधीन ले लिया गया था और इसी संख्या में फिरोजपुर के 29 स्कूल भी शामिल किए गए । बताते चले कि इस संबंध में गवर्नर पंजाब की तरफ से 20 नवंबर को पत्र नंबर 11 /145 /201
दर्शन ¨सह,फिरोजपुर : राष्ट्रीय माध्यामिक शिक्षा अभियान (रमसा) के अधीन चलते फिरोजपुर जिले के 29 स्कूलों का विलय शिक्षा विभाग में पंजाब सरकार की तरफ से किया गया है । दो दिन पहले ही सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर 317 स्कूलों को पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा विभाग अधीन ले लिया गया था और इसी संख्या में फिरोजपुर के 29 स्कूल भी शामिल किए गए । बताते चले कि इस संबंध में गवर्नर पंजाब की तरफ से 20 नवंबर को पत्र जारी किया गया था। इन स्कूलों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में लिया गया है।
विलय होने वाले स्कूलों में फिरोजपुर के चारों ब्लाकों के 11 स्कूल शामिल है जबकि गुरुहरसहाय के 9 स्कूलों को शामिल किया गया है । इसके इलावा चार स्कूल ब्लाक घल्लखुर्द के व 5 स्कूल जीरा ब्लाक के हैं । शिक्षा विभाग की तरफ से जारी लिस्ट में शामिल जिन स्कूलों का विलय हुआ है उनमें बलाक गुरूहरसहाय 1 व 2 में से शिक्षा विभाग के अंतर्गत आए रमसा स्कूलों का विवरण इस प्रकार है ।
1) जीएचएस चक्क निधाना ,गुरुहरसहाय-1
2)जीएचएस लैपो रमसा,गुरुहरसहाय-1
3) जीएचएस जंडूवाला रमसा गुरुहरसहाय-1
4)जीएचएस झोक बहराम शेर सिहं वाला रमसा एसएसए गुरुहरसहाय-1
5) जीएचएस सवाया राय उताड़ रमसा गुरुहरसहाय-1
6) जीएचएस चक्क हराज रमसा गुरुहरसहाय-1
7) गुदड़ पंज गराईयां रमसा गुरुहरसहाय-2
8) जीएचएस छांगा राय उताड़ रमसा गुरुहरसहाय-2
9)जीएचएस ¨पडी रमसा गुरुहरसहाय-2
---फिरोजपुर के चार ब्लाकों में से रमसा से शिक्षा विभाग में आए हाई स्कूल---
जीएसएसएस खुशहाल ¨सह वाला रमसा फिरोजपुर -2
जीएचएस धीराघारा एसएसए फिरोजपुर -2
जीएचएस राजोके गट्टी रमसा फिरोजपुर -3
जीएचएस वाहगेवाला अपग्रेड रमसा फिरोजपुर -3
जीएसएसए बारेके रमसा फिरोजपुर -3
जीएचएस कड़मा रमसा फिरोजपुर -4
जीएसएसएस दोना मत्तड़ रमसा फिरोजपुर -4
जीएचएस अहमद ढंडी रमसा फिरोजपुर -4
जीएचएस हामद फिरोजपुर -4
जीएचएस रहीमेके उताड़ फिरोजपुर -4
जीएचएस चक्क घुबाई उर्फ टांग रमसा फिरोजपुर-4
----ब्लाक घल्लखुर्द 1और 2 के शिक्षा विभाग में आए स्कूल----- जीएचएस सतीएवाला रमसा घल्लखुर्द -1
जीएचएस मिशरीवाला रमसा घल्लखुर्द -1
जीएचएस घल्लखुर्द रमसा घल्लखुर्द -1
जीएचएस गिल रमसा घल्लखुर्द-1
-----ब्लाक जीरा 1व 2 के स्कूल जो शिक्षा विभाग में आए-----
जीएचएस तलवंडी नेपाला रमसा जीरा -1
जीएचएस सर्फ अलीशाह एट खन्ना रमसा जीरा -1
जीएचएस शाह अब्बू बुक्कर जीरा -2
जीएचएस मल्लोके रमसा जीरा -2
जीएचएस घुद्दूवाला जीरा -3
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।