Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेफ स्कूल वाहन पालिसी का उल्लंघन करने वाले के 9 वाहनों के काटे चालान

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 16 Nov 2018 04:30 PM (IST)

    पंजाब बाल अधिकार सुरक्षा आयोग की हिदायतें और जिला प्रोग्राम अफसर रतनदीप संधू के दिशा निर्देशों के तहत जिला बाल सुरक्षा यूनिट की तरफ से टास्क फोर्स टीम के सहयोग के साथ सेफ स्कूल वाहन पालिसी का शर्तों का पालन न करने वाले 9 स्कूली वाहनों के चालान काटे गए। टीम तरफ से यह कार्रवाई गुरुहरसहाय में नाकाबंदी कर की गई ।

    सेफ स्कूल वाहन पालिसी का उल्लंघन करने वाले के 9 वाहनों के काटे चालान

    संवाद सूत्र, फिरोजपुर

    जिला बाल सुरक्षा यूनिट की तरफ से टॉस्क फोर्स टीम के सहयोग के साथ सेफ स्कूल वाहन पालिसी का शर्तों का पालन न करने वाले 9 स्कूली वाहनों के चालान काटे गए। टीम की ओर से यह कार्रवाई गुरुहरसहाय में नाकाबंदी करके की। जिन वाहनों के चालान काटे गए उनमें सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, महिला अटेंडेंट और स्कूली वाहनों के चालकों के पास ड्राइवरी लाईसेंस तक नहीं थे ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्कूलों के कटे चालान : जेएन इंटरनेश्नल स्कूल, साहिबजादा फतेह ¨सह पब्लिक स्कूल, संत राजा दास गुरुकुल स्कूल, जीटीबी पब्लिक स्कूल और डीएवी सीसे. स्कूल शामिल हैं। बच्चों को छोड़ने के दौरान इन स्कूली वाहनों की चै¨कग की गई। कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक शिक्षा सैल के इंचार्ज एएसआइ बलदेव कृष्ण, एएसआइ बलविन्दर ¨सह,सतनाम ¨सह,शिव कुमार, रोमन कुमार आदि मौजूद थे । बलदेव कृष्ण ने कहा कि चे¨कग के अलावा टीम की तरफ से अलग -अलग स्कूलों में जाकर कैंप लगाकर सेफ स्कूल वाहन पालिसी की हिदायतों के बारे में चालकों और स्कूल ¨प्रसिपल को जानकारी दी जा रही है। जो भी स्कूल सेफ स्कूल वाहन पालिसी की हिदायतों प्रति लापरवाही इस्तेमाल करेगा, उसके स्कूली वाहनों के अधिक से अधिक चालान किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि हम इन हिदायतें की पालना करेंगे तो ही उनके अच्छे भविष्य की आशा की जा सकती है।