Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल साहित्य क्विज मुकाबले 12 को

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 Sep 2018 03:41 PM (IST)

    फिरोजपुर : डायरेक्टर भाषा विभाग पंजाब के नेतृत्व में हर साल की तरह इस साल भी जिला स्तर पर बाल साहित्य क्विज मुकाबले करवाए जा रहे हैं। यह मुकाबले 12 अक ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाल साहित्य क्विज मुकाबले 12 को

    संवाद सूत्र, फिरोजपुर : डायरेक्टर भाषा विभाग पंजाब के नेतृत्व में हर साल की तरह इस साल भी जिला स्तर पर बाल साहित्य क्विज मुकाबले करवाए जा रहे हैं। यह मुकाबले 12 अक्टूबर सुबह 10 बजे श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल फिरोजपुर छावनी में करवाए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों में होंगी (ओ वर्ग) आठवीं श्रेणी तक (अ वर्ग) नौवीं श्रेणी से बारहवीं श्रेणी तक और (इ वर्ग) बीए/बीकाम/बीएससी तक। हर वर्ग में से पहला स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही राज्यस्तर के क्विज मुकाबलों में हिस्सा ले सकेंगे। एक वर्ग के मुकाबलों के लिए एक संस्था के केवल दो विद्यार्थी ही हिस्सा ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा प्रविष्टि में विद्यार्थी का नाम, स्कूल, पिता/माता का नाम, श्रेणी और जन्म तारीख जरूर दर्ज की जाए और एंट्री 5 अक्टूबर तक भाषा विभाग दफ्तर में भेजने की जहमत की जाए। उक्त मुकाबलों के लिए विनय पत्र और नियमों की कॉपी दफ्तर से काम वाले दिन प्राप्त किए जा सकते हैं।