Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर में सोना लूटने घुसे बदमाश, सुनार को मारी गोली; पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 10:43 PM (IST)

    फिरोजपुर के जीरा में एक सुनार की दुकान में लूट के इरादे से घुसे तीन लुटेरों ने मालिक को गोली मार दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की और 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से हथियार और बाइक बरामद की है और तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

    Hero Image
    मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर)। वीरवार की शाम को एक सुनार की दुकान पर लूट की नीयत से घुसे तीन लुटेरों ने दुकान मालिक सुनार रतन लाल को गोली मारकर घायल कर दिया था और तीनो आरोपित इसके बाद बाईक पर फरार हो गए थे । इस पर पुलिस ने तत्पाता दिखाते एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिंधू मौके पर पहुंच पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद जीरा सीआईए व एजीटीएफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपितों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा । इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी भूपिंदर सिंह सिधू ने जीरा में पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि उक्त घटना के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपितों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू की गई।

    इस दौरान टीम की ओर से मक्खू क्षेत्र के पास एक नाका लगाया हुआ था तो बाईक पर सवार दो आरोपित पुलिस को चकमा देकर भागने लगे तो टीम ने उनका पीछा किया। इस दौरान आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस टीम की ओर से फायरिंग की गई जिसमें से एक आरोपित की टांग में गोली लगी । वहीं दूसरा आरोपित भागने की कोशिश में मोटर साईकिल से गिर गया जिससे उसकी टांग फ्रेक्चर हो गई।

    पुलिस टीम ने दोनों आरोपितयों को वहां से धर दबोचा। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपितों की पहचान हरजीत सिंह जीतू निवासी मोहल्ला चठुआं पट्टी और दूसरा सनमुख उर्फ सन्नी निवासी पट्टी जिला तरनतारण के रूप में हुई है । वहीं उन्होंने कहा कि उक्त घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए उनके तीसरे साथी की धरपकड़ के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है।

    पुलिस की ओर से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 पिस्तौल 32 बोर, 2 मोबाईल व एक बाईक बरामद कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना मक्खू में मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस की ओर से इससे पहले थाना सिटी जीरा में तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।