Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला सहित दो से मारपीट, दो मामलों में 42 लोगों पर केस

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 Sep 2018 11:44 PM (IST)

    फिरोजपुर : रंजिशवश दो जगह हुए झगड़ों में महिला सहित दो से मारपीट की गई। इन मामलों में पुलिस ने 42 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मक्खू में ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला सहित दो से मारपीट, दो मामलों में 42 लोगों पर केस

    जासं, फिरोजपुर : रंजिशवश दो जगह हुए झगड़ों में महिला सहित दो से मारपीट की गई। इन मामलों में पुलिस ने 42 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मक्खू में बंगाली पुल मोहल्ला के सम्मा ने केस दर्ज करवाया है कि 10 सितंबर को गली में पानी की निकासी को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि इसा, टेक चंद निवासी कैनाल कॉलोनी मक्खू, म¨नद्र निवासी हरीके और 15-20 अन्य लोगों ने उससे मरपीट की। मक्खू थाने के एएसआई जगराज ¨सह के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। अभी तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव गिल में गिरवी रखा मकान खाली करवाने को दो परिवारों में विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार इस संबंध में प्रवीण कौर निवासी निवासी गिल ने शिकायत दी कि प्रगट ¨सह निवासी मुदकी, प्रेम ¨सह, गुरमुख ¨सह निवासी मुदकी सहित 15-16 अन्य ने उससे मारपीट की। मारपीट कर का सामान तोड़ दिया और दो मोबाइल फोन उठा लिए। थाना घल्लखुर्द पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।