Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दूध सेहत का आधार' स्पर्धा में मुदकी की अमनदीप प्रथम

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Dec 2018 11:32 PM (IST)

    फिरोजपुर : डेयरी विकास विभाग व पंजाब डेरी विकास बोर्ड ने इंडियन डेयरी एसोसिएशन के सहयोग से स्टेट स्तर का नेशनल मिल्क-डे मोहाली के गांव सनेटा में मनाया। कार्यक्रम में दूध मनुष्य की सेहत का आधार विषय पर लेख मुकाबले करवाए गए। प्रतियोगिता में फिरोजपुर के मुदकी कस्बे की निवासी अमनदीप कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रतियोगिता में तीन विद्यार्थी विजेता रहे।

    'दूध सेहत का आधार' स्पर्धा में मुदकी की अमनदीप प्रथम

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : डेयरी विकास विभाग व पंजाब डेरी विकास बोर्ड ने इंडियन डेयरी एसोसिएशन के सहयोग से स्टेट स्तर का नेशनल मिल्क-डे मोहाली के गांव सनेटा में मनाया। कार्यक्रम में दूध मनुष्य की सेहत का आधार विषय पर लेख मुकाबले करवाए गए। प्रतियोगिता में फिरोजपुर के मुदकी कस्बे की निवासी अमनदीप कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रतियोगिता में तीन विद्यार्थी विजेता रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी डायरेक्टर डेयरी रणदीप कुमार हांडा और कार्यकारी अफसर डेयरी बोर्ड बीरप्रताप ¨सह गिल ने बताया कि पूरे पंजाब में प्लस 1 व 2 के स्कूली बच्चो के मुकाबले करवाए गए। इसमें जिले के 7 स्कूली बच्चे स्टेट स्तर पर चुने गए। इनमें सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुद्दकी की छात्रा रमनदीप कौर ने पहला, सरकारी कन्या स्कूल मक्खू की छात्रा रमनदीप कौर ने दूसरा और सरकारी कन्या स्कूल ममदोट की छात्रा सर्बजीत कौर ने तीसरा स्थान पाया। इन बच्चों को कैबिनेट मंत्री बलबीर ¨सह सिद्धू ने क्रमवार तीन हजार, 2 हजार और 1 हजार रुपये समेत शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सरकारी कन्या स्कूल गांव कोहर ¨सह वाला सोमा रानी, फिरोजपुर कन्या स्कूल की सुखप्रीत कौर, स्कूल मेघा राय की छात्रा गुलशन रानी, सरकारी कन्या सीसे स्कूल भागोके की छात्रा हरप्रीत कौर को भी सर्टिफिकेट के सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौके सचिव पशु पालन मछली पालन डेयरी विकास विभाग राज कमल चौधरी,डायरेक्टर डेयरी विकास विभाग इंद्रजीत ¨सह सराय, डायरेक्टर और वार्डन मछली पालन विभाग पंजाब डॉ. मदन मोहन,ज्वाइंट डायरेक्टर डेयरी विकास जसबीर ¨सह और ज्वाइंट सीईओ डेयरी विकास बोर्ड पंजाब करनैल ¨सह आदि भी उपस्थित थे।