Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 को कैंप में आएं, सरकारी योजनाओं का लाभ पाएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 19 Nov 2018 11:42 PM (IST)

    फिरोजपुर : महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के अंतर्गत 21 नवंबर को दाना मंडी गांव आरिफके में अलग -अलग विभागों की तरफ से विशेष कैंप लगाया जायेगा, जिसके अंतर्गत मौके पर फार्म भर कर योग्य लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

    21 को कैंप में आएं, सरकारी योजनाओं का लाभ पाएं

    संवाद सूत्र, फिरोजपुर : महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के अंतर्गत 21 नवंबर को दाना मंडी गांव आरिफके में अलग -अलग विभागों की तरफ से विशेष कैंप लगाया जायेगा, जिसके अंतर्गत मौके पर फार्म भर कर योग्य लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी। सोमवार को गांव आरिफके में तैयारियों संबंधी जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर बलविंदर ¨सह धालीवाल ने बताया कि 21 नवंबर को महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के अंतर्गत लगने वाले कैंप के जरिये जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान करके सरकारी स्कीमों व योजनाओं के लाभ प्रदान किये जाएंगे। सुबह 10 बजे से लगने वाले इस कैंप में सभी योग्य लाभार्थियों के लिए सरकारी स्कीमों का लाभ लेने का यह सुनहरी अवसर है। अलग -अलग विभागों की अलग -अलग स्कीमों जैसे कि शगुन स्कीम, मनरेगा, भक्त पूरन ¨सह सेहत बीमा योजना, आटा दाल स्कीम, प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलर्शिप स्कीम, पेंशन स्कीम, मुद्रा लोन समेत सेहत विभाग, ग्रामीण विकास पर पंचायत विभाग,बिजली विभाग, रोजगार जनरेशन विभाग समेत अलग -अलग विभागों की तरफ से विशेष काउंटर लगाकर सेवाएं योग्य लाभार्थियों को मुहैया करवाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी की तरफ से विकास योजना के अंतर्गत अलग अलग विभागों के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की गई। डिप्टी कमिश्नर ने अलग -अलग विभागों के अधिकारियों को दिशा -निर्देश देते कहा कि इस कैंप संबंधी अधिक से अधिक आम जनता को जानकार करवाया जाये जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी इस कैंप का लाभ ले सकें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कैंप दौरान वह अपनी -अपने विभाग के साथ संबंधित सरकारी स्कीमों के योजनाबद्ध तरीके साथ काउन्टर लगाए और अधिक से अधिक लोगों को सरकारी स्कीमों का लाभ दें। उन्होंने आम जनता को भी अपील करते कहा कि वह महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले इस कैंप का अधिक से अधिक लाभ लें

    इस मौके एडीसी (विकास)रविंदरपाल ¨सह संधू, एसडीएम अमित गुप्ता, सचिव जिला परिषद गुरमीत ¨सह, जिला मंडी अफसर स्वर्ण ¨सह समेत अलग अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।