फिरोजपुर में बाप-बेटे ने मिलकर व्यक्ति पर किया हमला, गोली भी चलाई; पुलिस ने दर्ज किया केस
फिरोजपुर (Firozpur News) में एक व्यक्ति पर बाप-बेटे ने हमला किया और हवाई फायरिंग की। शिकायतकर्ता सुखचैन सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह और बबलप्रीत सिंह ने उस पर हमला किया और कुलदीप सिंह ने हवाई फायर भी किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। थाना कुलगड़ी पुलिस ने व्यक्ति को रास्ते में घेरकर उस पर हमला करने और हवाई फायरिंग करने वाले बाप-बेटे के खिलाफ मारपीट करने एवं असलाह एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना कुलगड़ी के एएसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता सुखचैन सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह निवासी मलवाल कदीम ने बताया कि वह अपने घर जा रहा था।
उसके पीछे कुलदीप सिंह पुत्र जसवंत सिंह व बबलप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिह निवासी मलवाल स्कूटी पर आए और स्कूटरी के पीछे बैठे कुलदीप सिंह ने हाथ में 12 बोर बंदूक पकड़ी हुई थी और बबलप्रीत सिंह ने अपने पिता से 12 बोर बंदूक पकड़कर उसका बट पीड़ित के दे मारा और उसके बाद कुलदीप सिंह ने उससे बंदूक पकड़कर दो हवाई फायर किए।
इस दौरान लोगों को एकत्रित होते देख आरोपित वहां से फरार हो गए। मामलें की जांच कर रहे प्रवीन कुमार ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपित बाप-बेटे पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।