पंजाब में मौसम के बिगड़े मिजाज से सकते में किसान
पंजाब में मौसम के बिगड़े मिजाज से किसान सकते में हैं। 47,38,294 मीट्रिक टन गेहूं खुले आसमान तले है। कई टन गेहूं बारिश में भीग रहा है।
फिरोजपुर [दर्शन सिंह]। बीते तीन दिनों से बिगड़े मौसम से होने वाली बारिश ने किसानों को सकते में डाल दिया है, क्योंकि अधिकांश जगहों पर फसल कटने के लिए तैयार खड़ी है। मौसम की मार के चलते इसका सीधा असर फसल पर पड़ रहा है।
दूसरी तरफ खरीद केंद्रों में फसल की लिफ्टिंग को लेकर सरकारी दावों की पोल खुल रही है। हालात यह बन चुके है कि 72 घंटों के भीतर खरीदा अनाज उठाने के दावे हवा-हवाई नजर आ रहे है। हालात यह हैं कि शनिवार तक प्रदेश भर के खरीद केंद्रों में 47,38,294 मी.टन गेहूं बंद बोरियों में लिफ्टिंग के इंतजार में खुले आसमान के तले भीग रही है।
वहीं, प्रदेश के ही खरीद केंद्रों में 2,31342 मी. टन गेहूं खरीद के इंतजार में हैं। खरीद व लिफ्टिंग के अधूरे प्रबंधों के कारण किसानों की दिक्कतें बढ़ रही हैं, क्योंकि कभी भी होने वाली बारिश में उनका अनाज भीग रहा है ।
खास बात यह है कि शनिवार तक इस लिफ्टिंग के बकाये में सबसे ज्यादा हिस्सा सरकार की खुद की एजेंसी पनग्रेन का है। खरीद केंद्रों में राज्यभर में एजेंसी के 13,48,108 मी.टन गेहूं लिफ्टिंग होना बाकी है। यह रिपोर्ट पंजाब स्टेट एग्रीकल्चरल बोर्ड मोहाली की तरफ से जारी की गई है। सूत्रों के अनुसार यह सबकुछ धीमी लिफ्टिंग के कारण हो रहा है । हालांकि, सरकारी नियमों के मुताबिक 72 घंटों के भीतर खरीदे अनाज की लिफ्टिंग करना होता है, लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है।
किस एजेंसी का कितना बकाया (मी. टन में)
पनग्रेन 13,48,108
एफसीआइ 4,09,343
मार्कफेड 9,42,031
पनसप 8,81,606
पंजाब वेयर हाउस 7,58,431
पंजाब एग्रो 3,80,177
व्यापारी वर्ग 18,598
किस जिले में कितनी लिफ्टिंग
जिला बकाया (मी. टन में)
अमृतसर 1,76,575
बरनाला 1,38,498
बठिंडा 2,93,766
फरीदकोट 2,33,584
फतेहगढ़ साहिब 1,22,310
फाजिल्का 6,38,673
फिरोजपुर 3,56,574
गुरदासपुर 1,00,928
होशियारपुर 77,482
जालंधर 1,31,346
कपूरथला 1,30,623
लुधियाना 3,36,913
मानसा 1,81,864
मोगा 3,18,002
मुक्तसर 2,59,014
पठानकोट 6775
पटियाला 3,30,465
रोपड़ 45,821
संगरूर 4,07,753
एसएएस नगर 39,325
एसबीएस नगर 82,894
तरनतारन 3,29,109
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।