परिवार इंसान की रीढ़ की हड्डी की तरह होता है : प्रिसिपल ऐलविना
सचखंड कान्वेंट स्कल के बच्चों द्वारा विश्व परिवार दिवस अपने परिवारजनों के साथ विशेष समय बिताकर मनाया गया। इस दौरान बच्चों के अभिभावक बच्चों के साथ वक्त बिताते और मस्ती करते नजर आए।
जागरण संवाददाता, अबोहर : सचखंड कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा विश्व परिवार दिवस अपने परिवारजनों के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों के अभिभावक बच्चों के साथ वक्त बिताते और मस्ती करते नजर आए।
प्रिसिपल एलविना डेनियल ने कहा कि हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है। परिवार किसी भी इंसान के लिए उसकी रीढ़ की हड्डी की तरह होता है जो हर अच्छे व बुरे वक्त में उसके साथ खड़ा रहता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य संयुक्त परिवार की अहमियत का दर्शाना है। उन्होंने कहा कि परिवार का मतलब होता है जब घर के सभी सदस्यों के बीच प्यार व खुशी है। लेकिन बदलती जीवन शैली और भागदौड़ भरी जिदगी के कारण हम परिवार वालों के साथ समय नहीं बिता पा रहे, जो हम सभी के लिए घातक हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने परिवार के लिए समय निकालें। परिवार की छोटी बड़ी बातों को सेलिब्रेट करने के लिए ही सचखंड परिवार द्वारा नन्हें बच्चों और उनके अभिभावकों को इस दिन की महत्ता बताई गई।
प्रिसिपल एलविना डेनियल ने कहा कि वैसे तो जो दिन परिवार के साथ बीते वो ही जिदगी है पर इन सब नैतिक विषयों का ज्ञान देना स्कूल का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने सभी बच्चों को इस दिन की बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।