Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता उप्पल ने सीजेएम फिरोजुपर का कार्यभार संभाला

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 09 Apr 2021 11:06 PM (IST)

    फिरोजपुर में सीजेएम के तौर पर एकता उप्पल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले प्रीत सिंह सीजेएम फिरोजपुर के तौर पर कार्य कर रहे थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एकता उप्पल ने सीजेएम फिरोजुपर का कार्यभार संभाला

    संवाद सूत्र,फिरोजपुर : फिरोजपुर में सीजेएम के तौर पर एकता उप्पल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले प्रीत सिंह सीजेएम फिरोजपुर के तौर पर कार्य कर रहे थे। फिरोजपुर में अपना कार्यभार संभालने के दौरान सीजेएम एकता उप्पल ने कहा कि लोगों को पहल के अधार पर न्याय दिलाया जाऐगा और लोगों को कानूनी अधिकारों को जानकारी देने के लिए विशेष तौर पर जागरुकता मुहिम चलाई जाएगी । मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ने की बैठक संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : मेडिीकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन पंजाब ब्लाक जीरा अध्यक्ष डा. गुरदित्त सिंह की अध्यक्षता में बैठक सुखमणि अस्पताल में हुई। इस मौके पर संजीव नारंग मैनेजिग डायरेक्टर सुखमनी अस्पताल जीरा ने कहा कि सुखमनी अस्पताल में हर तरह के माहिर डाक्टरों की टीम 24 घंटे हाजिर है। गरीब मरीजों का इलाज बहुत कम खर्चे में किया जाता है। लाकडाउन दौरान भी सुखमनी अस्पताल मरीजों की सेवा के लिए 24 घंटे खुला रहा था। ब्लाक कमेटी की ओर से सुखमनी अस्पताल के एमडी संजीव नारंग को सिरोपा देकर विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष गुरदित्त सिंह ने अस्पताल के डा. हरतीर्थ सिंह एमएस सर्जन, डा. तरुणवीर सिंह एमएससर्जन, डा. सजाद मलिक एमडी मेडिसन, डा. सोनू शर्मा, मार्केटिग मैनेजर सर्बजीत शर्मा को सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर डा. जसवंत सिंह भट्टी सहायक महासचिव व डा. जसविदर सिंह, डा. अजमेर सिंह ढूरे, अंग्रेज सिंह, गुरजंट सिंह, डा. जरनैल सिंह, गुरजंट वकीला वाला, गुरदित्त सिंह अध्यक्ष, गुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, रशपाल सिंह गोरा अध्यक्ष, डा. करणजीत सिंह डाक्टर पंजाब, सतिदरपाल सोनू, अरविद सिंह, इकबाल सिंह, हरबंस सिंह राटौल रोही, सलविदर सिंह भागोके, अमनदीप सिंह, शमशेर शाहवाला आदि उपस्थित थे।