Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने की मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग, भड़काऊ बयान से जुड़ा है मामला

    कांग्रेस नेताओं ने फिरोजपुर में मनीष सिसोदिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सिसोदिया पर भड़काऊ भाषण देने और कार्यकर्ताओं को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने सिसोदिया के बयान की जांच और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि वे ऐसी नीतियों का डटकर विरोध करेंगे।

    By Kapil Kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस ने की मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व जिला अध्यक्ष कुलबीर सिंह जीरा के दिशा-निर्देश पर हलका इंचार्ज अमरदीप सिंह आशू बंगड़ की अगुवाई में सौंपा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीते दिनों मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान भड़काऊ और गैर-कानूनी भाषण दिया। उस भाषण में उन्होंने कथित तौर पर कहा कि 2027 के चुनावों में आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए साम, दाम, दंड, भेद, सच-झूठ, प्रश्न-उत्तर, लड़ाई-झगड़ा जो भी करना पड़े, करेंगे।

    कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस तरह के बयान से कार्यकर्ताओं को हिंसा और चुनावी धांधली के लिए उकसाया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया और संविधान द्वारा सुनिश्चित निष्पक्ष चुनाव की पवित्रता पर सीधा प्रहार है। नेताओं ने मांग की है कि मनीष सिसोदिया के इस कथित भड़काऊ बयान की जांच कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

    इस मौके हलका इंचार्ज आशू बंगड़, वरिष्ठ नेता गुरदीप सिंह ढिल्लो गुरु हरसहाए, जिला वरिष्ठ मीत प्रधान बलजीत कौर बंगड़, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरबजीत कौर बराड़ समेत अन्य नेताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी ऐसी मारू नीतियों को सफल नहीं होने देगी और इसका डटकर विरोध करेगी।

    इस मौके पर सतनाम सिंह फरीदेवाला, लखविंदर सिंह जंबर, मनीष सुलहाणी जिला मीत प्रधान, पलविंदर कौर सोढ़ी नगर, हरमन संधू सैयाँवाला, जोबनजीत सिंह धालीवाल (जिला सचिव), नीतू सोढ़ी, ब्लॉक प्रधान अमरीक सिंह बाबा, जगजीत सिंह भोलूवाला, गुरसेवक सिंह सैनी, राजकुमार शर्मा, भूपिंदर सिंह भोलूवाला, सुखविंदर सिंह अटारी ब्लॉक प्रधान फिरोजपुर शहरी, याकूब भट्टी युवा कांग्रेस जिला प्रधान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।