Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएवी स्कूल अबोहर व हरीपुरा ने जीती ओवरआल ट्रॉफी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 Jan 2020 06:09 AM (IST)

    डीएवी कॉलेज अबोहर ने एक दिवसीय सांस्कृतिक युवक मेले का आयोजन किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीएवी स्कूल अबोहर व हरीपुरा ने जीती ओवरआल ट्रॉफी

    जागरण संवाददाता, अबोहर : डीएवी कॉलेज अबोहर ने प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार महाजन के निर्देशन में विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए एक दिवसीय सांस्कृतिक युवक मेले का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व डीएवी गायन से हुआ। मेहमानों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार महाजन ने बताया कि इस मेले के आयोजन का उद्देश्य स्कूलों के बच्चों को ऐसा मंच प्रदान करना है जिससे शिक्षा के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों के प्रति भी उनमें रुचि उत्पन्न हो। इस मेले में विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कहानी लेखन में नोबलजीत कौर एसजीजेडीएवी स्कूल हरीपुरा ने प्रथम, हर्ष, ब्रह्मऋषि मिशन स्कूल ने द्वितीय व आस्था डिवाइन लाइट स्कूल ने तृतीय स्थान, कविता लेखन में प्रेरित एलआरएस डीएवी स्कूल अबोहर ने प्रथम, अनिशा नवयुग स्कूल ने द्वितीय, उषा, सिंह सभा स्कूल ने तृतीय स्थान, कविता-पाठ में कमलजीत कौर, सिंह सभा स्कूल ने प्रथम, अर्पनजोत कौर, एसजीजेडीएवी स्कूल हरीपुरा ने द्वितीय, निशा, गुरुनानक एवी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान पाया। भाषण प्रतियोगिता में शालू, एसजीजेडीएवी स्कूल हरीपुरा ने प्रथम, रितिका सिडाना एलआरएसडीएवी स्कूल अबोहर ने द्वितीय, कीर्ति, सिंह सभा स्कूल ने तीसरा स्थान, लोकगीत में मोनू कुमार नवयुग स्कूल ने प्रथम, अर्शदीप कौर, सिंह सभा स्कूल ने द्वितीय, धर्मप्रीत सिंह शिवालिक पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगोली में निहारिका एलआरएसडीएवी स्कूल अबोहर ने प्रथम, साहिल, इकजोत स्कूल ने दूसरा, नवलीन कौर, ब्रह्मऋषि मिशन स्कूल ने तीसरा, सोलो डांस में प्रकीरत ब्रह्मऋषि मिशन स्कूल ने प्रथम, मोहित भारतीय हाई स्कूल ने दूसरा, शिवसेन, गुरुनानक एवी पब्लिक स्कूल ने तीसरा, ग्रुप डांस में सनबीम पब्लिक स्कूल ने प्रथम, प्रबोध पब्लिक स्कूल ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। ओवर ऑल ट्रॉफी संयुक्त रूप से एलआरएस डीएवी स्कूल अबोहर, एसजीजेडीएवी स्कूल हरीपुरा ने जीती। डीन प्रो.बी.एस. भुल्लर ने आए हुए स्कूलों के विद्यार्थियों और अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।