फिरोजपुर में भारत-पाक सीमा पर बांध टूटा, पाकिस्तान के गांवों में घुसा पानी
फिरोजपुर में सतलुज नदी में जलस्तर बढ़ने से भारत-पाक सीमा पर स्थित बांध टूट गया। पानी तेजी से पाकिस्तानी क्षेत्र में घुस गया जिससे कसूर जिले के गंडा सिंह वाला और भिखीपिंड प्रभावित हुए हैं। बुधवार से बांध में दरारें थीं जिन्हें ठीक करने के प्रयास विफल रहे। हरिके हैडवर्क्स से हुसैनीवाला हेडवर्क्स की ओर भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया।
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। सतलुज नदी में बढ़े जलस्तर और तेज बहाव के कारण भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बांध शाम को टूट गया। बांध टूटने के बाद पानी तेजी से पाकिस्तान सीमा में दाखिल हो गया और कसूर जिले के साथ लगते गंडा सिंह वाला, भिखीपिंड को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम से ही इस बांध में दरारें पड़ गई थीं, जिसके बाद मरम्मत और बांध को मजबूत करने की कोशिशें जारी थीं। लेकिन वीरवार शाम को पानी के तेज दबाव के कारण यह टूट गया और पानी सीधे जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर गया।
बता दें कि वीरवार दोपहर हरिके हैडवर्क्स पर 2,77,398 क्यूसेक पानी पहुंचा, जिसमें से 2,63,333 क्यूसेक पानी हुसैनीवाला हेडवर्क्स की ओर छोड़ा गया। यह मात्रा बुधवार से 1117 क्यूसेक अधिक दर्ज की गई है।
वहीं, देर शाम जिला फिरोजपुर की उपायुक्त दीपशिखा शर्मा गांव गट्टी राजो के पहुंचीं और राहत कार्यों की समीक्षा की। प्रशासन ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बचाव दलों को भी तैनात किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।