Punjab News: काउंटर इंटेलिजेंस को मिली बड़ी सफलता, गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गों को दबोचा, IED बरामद
फिरोजपुर में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने जर्मनी स्थित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2.8 किलोग्राम आईईडी जिसमें 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल बरामद हुआ है। यह आईईडी आतंकी हमले के लिए बनाया गया था जिसे काउंटर इंटेलिजेंस ने विफल कर दिया। गोल्डी ढिल्लों गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है।

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। रविवार को काउंटर इंटेलिजेंस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर टीम ने जर्मनी स्थित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित आतंकी माड्यूल के मुख्य गुर्गों जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2.8 किलोग्राम आईईडी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस जिसमें 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स और 1 रिमोट कंट्रोल बरामद भी किया है।
आतंकी हमले के लिए बनाया गया था आईईडी
प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि उक्त आईईडी लक्षित आतंकी हमले के लिए बनाया गया था जिसे काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने बरामद कर उनके इरादों को विफल कर दिया है। जर्मनी स्थित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों, गोल्डी बराड़ व लारेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी गुर्गा है।
आईएसआई की योजना को किया विफल
काउंटर टीम की ओर से क्षेत्र में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की पाकिस्तान की आईएसआई की योजना को विफल कर दिया है। वहीं एनआईए ने गोल्डी ढिल्लों पर 10 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। काउंटर इंटेलिजेंस की ओर से उक्त विस्फोटक सामग्री बरामद कर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत पीएस एसएसओसी मोहाली में आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
वहीं डीजीपी ने इस संबंध में कहा कि पंजाब पुलिस पाकिस्तान की आईएसएआई द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध नेटवर्क को खत्म करने और पंजाब में शांति और सद्भाव बनाए रखने के अपने मिशन पर अडिग है ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।