Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमकौर सिंह सराय बने जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Dec 2021 09:48 PM (IST)

    पिछले लंबे समय से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीरा में बतौर प्रिसिपल सेवाएं निभा रहे चमकौर सिंह सराय ने तरक्की होने उपरांत बतौर जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी फिरोजपुर का कार्यभाल संभाला है।

    Hero Image
    चमकौर सिंह सराय बने जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी

    संवाद सूत्र, फिरोजपुर : पिछले लंबे समय से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीरा में बतौर प्रिसिपल सेवाएं निभा रहे चमकौर सिंह सराय ने तरक्की होने उपरांत बतौर जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी फिरोजपुर का कार्यभाल संभाला है।

    इस मौके राजीव छाबड़ा डीईओ एलिमेंट्री और दफ्तरी स्टाफ ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, ब्लाक नोडल अफसर, बीपीईओ, अध्यापक और दफ्तरी स्टाफ बड़ी संख्या में विशेष तौर पर उपस्थित था। चमकौर सिंह ने कहा कि वह सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों की गुणात्मक शिक्षा देने के लिए विशेष यत्न करेंगे और अध्यापकों के मसले पहल के आधार पर हल किए जाएंगे। इस मौके कर डिप्टी डीईओ कोमल अरोड़ा और सुखविन्दर सिंह, राकेश शर्मा डीएसएमओ, कुलविंदर कौर पूर्व डीईओ, डा.सतिंद्र सिंह प्रिसिपल, जगसीर सिंह आवा रिटायर डीईओ, बलविंदर सिंह बराड़, पुष्पिंद्र कुमार इंस्पेक्टर, मेजर सिंह, लखवीर सिंह गिल, हरफूल सिंह प्रिसीपल, कमल अरोड़ा बीपीईओ मक्खू, कर्मजीत सिंह सुपरिंटेंडेंट, प्रिसीपल संजीव दुआ, संजीव ग्रोवर, जोगिंदर सिंह जीरा, संजीव टंडन, कर्मजीत सिंह प्रिसीपल, अमन शर्मा सीनियर सहायक, दिनेश कुमार, वरुण कुमार, लवदीप सिंह, हरिंदर सोढी, कमल शर्मा, गुरमीत सिंह, बलजिंदर सिंह, अवतार सिंह जीरा विशेष तौर पर उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिदगी के लिए विज्ञान का महत्व पर करवाए मुकाबले संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिला

    स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी फिरोजपुर में किया गया। दीपक शर्मा ने बताया कि इन मुकाबलों में प्राइवेट व सरकारी स्कूल की 55 टीमों के बाल वैज्ञानीयों ने भाग लिया।

    इस दौरान मुख्यातिथि जिला शिक्षा अफसर चमकौर सिंह ने बाल विज्ञानीयों को प्रोत्साहित किया। समारोह के अंत में बाल वैज्ञानियों को मुख्यातिथि व प्रबंधकों ने सम्मानित किया। इन मुकाबलों में आरती सचदेवा, राजेश चोपड़ा, डा. गजलप्रीत सिंह अरनेजा, राजेश जैन, मिनाक्षी व राकश माहर ने जज की भूमिका निभाई। मुकाबलों में दास एंड ब्राऊन व‌र्ल्ड स्कूल ने पहला, एसजीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीरा ने दूसरा व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांदे हाशम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खाईफेमे की ने पहला, शहीद सुखविंद्र सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मल्लांवाला खास ने दूसरा व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजशाह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समारोह को सफल बनाने में उमेश कुमार डीएम साइंस, कमल शर्मा, दविंद्र नाथ, सचिन कुमार, गुरप्रीत भुल्लर, अमित आनंद, योगेश तलवार, रत्नदीप सिंह आदि ने अहम भूमिका अदा की।