फिरोजपुर में घर में घुसकर युवती के फाड़े कपड़े, 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
फिरोजपुर के गुरुहरसहाय थाने में एक युवती से मारपीट और कपड़े फाड़ने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता मायावंती ने बताया कि उसके भाई के एक मामले में गवाह होने के कारण आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उससे मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले के थाना गुरुहरसहाय पुलिस ने रंजिशन घर में दाखिल होकर युवती को मारपीट करके जख्मी करने और उसके कपड़े फाड़ने के आठ आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना गुरुहरसहाय के एएसआई खुशीया सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता मायावंती निवासी सोहनगढ़ रत्ते वाला ने बताया कि उसका भाई बलदेव राम कुछ लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले में गवाह है।
इसी रंजिश को लेकर बीती 24 अगस्त को शाम करीब छह बजे आकाश, पीता, निहंग, गोरा, जिंदर, दीपू, गुरभेज सिंह, शबा निवासी सोहनगढ़ रत्तेवाला ने उसके घर में दाखिल होकर उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़ों को फाड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।