Punjab News: BSF ने सर्च ऑपरेशन में 515 ग्राम हेरोईन की बरामद, अज्ञात पर केस दर्ज
फिरोजपुर में बीएसएफ की 99वीं बटालियन ने बीओपी शामेके के पास एक अभियान में 515 ग्राम हेरोइन बरामद की। बीएसएफ कंपनी कमांडर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हेरोइन सतलुज दरिया के किनारे से मिली जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत बीएसएफ की 99 बटालियन के जवानों ने बीओपी शामेके से हेरोईन की खेप बरामद कर पुलिस के हवाले की है। उक्त मामलें में पुलिस ने बीएसएफ के कंपनी कमांडर के बयान पर एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात आरोपित पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना सदर फिरोजपुर के एसआई मेजर सिंह ने बताया कि बीएसएफ के कंपनी कमांडर 99 बटालियन बीएसएफ बीओपी शामेके ने बीएसएफ की तरफ से जी-2 टावर से सतलुज दरिया के किनारे से 83 ग्राम पैकिंग मटीरियल समेत 515 ग्राम हेरोईन बरामद की है।
उक्त हेरोइन को बीएसएफ ने मौके पर पहुंचे एसआई मेजर सिंह, एएसआई सुरजीत सिंह व पीएचजी तरसेम, पीएचजी काबल सिंह के हवाले किया है। मामलें की जांच कर रहे मेजर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त हेरोईन को कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।