क्रांतिकारी किसान यूनियन के ब्लाक घल्लखुर्द ने की बैठक
क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के ब्लाक घल्लखुर्द की मीटिग ब्लाक प्रधान निर्मल सिंह रज्जीवाला की अध्यक्षता में बजीदपुर साहिब में हुई।

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के ब्लाक घल्लखुर्द की मीटिग ब्लाक प्रधान निर्मल सिंह रज्जीवाला की अध्यक्षता में बजीदपुर साहिब में हुई। इसमें जिला सचिव सुरजीत कुमार बजीदपुर और जिला खजांची जतिन्दर रौफी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। मीटिग में सरगर्मियों और आगामी रणनीति तैयार करने के साथ-साथ दिल्ली मोर्चे को मजबूत करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। नेताओं ने बताया कि खेती कानूनों विरुद्ध चल रहे संघर्ष को ओर मजबूत करने के लिए पड़ाव अनुसार जत्थे दिल्ली भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में चूर मोदी सरकार का अहंकार तोड़ने के लिए दिल्ली में 26 व 27 अगस्त को किसान कन्वेंशन करके अगले संघर्ष का एलान किया जाएगा। इसके साथ ही यूपी और उत्तराखंड मिशन की शुरुआत पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर रैली से की जाएगी। इस मौके पर अन्य के अलावा गुरजोध सिंह सांदे हाशम, हरप्रीत सिंह यारेशाह, कुलदीप सिंह रुकणशाह, गुरमुख सिंह, रणजीत सिंह, कुलविन्दर सिंह, हाकिम सिंह, महिद्र सिंह, गुरबचन सिंह, जसबीर सिंह, प्रकाश सिंह, भूपिन्दर सिंह आदि किसान नेता और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।