Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदर्श स्कूल अध्यापकों ने दी संघर्ष करने की चेतावनी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2022 09:55 PM (IST)

    आदर्श स्कूल अध्यापक यूनियन पंजाब की बैठक प्रदेश प्रधान मक्खन सिंह बीर प्रदेश महासचिव सुखवीर सिंह प्रेस सचिव सलीम खान की अध्यक्षता में हुई जिसमें आदर्श ...और पढ़ें

    Hero Image
    आदर्श स्कूल अध्यापकों ने दी संघर्ष करने की चेतावनी

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: आदर्श स्कूल अध्यापक यूनियन पंजाब की बैठक प्रदेश प्रधान मक्खन सिंह बीर, प्रदेश महासचिव सुखवीर सिंह, प्रेस सचिव सलीम खान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आदर्श स्कूल अध्यापकों की मांगों पर चर्चा की गई।

    इस मौके पर कुलवीर जखेपल, जमीला रानी, मोनिका अरोड़ा, हरदीप कौर , वीरपाल कौर, दीपक सिगला, अमित मेहता, जसवीर गलोटी, सतनाम सिंह तुंगा, अमनदीप शास्त्री, हरविंद्र सिंह निम्मा, गुरजीत सिंह, बलविंद्र सिंह, गुरचरण सिंह, अमरपाल जोशी, रछपाल सिंह आदि ने कहा कि 12-12 वर्ष से कच्ची नौकरियां कर रहे आदर्श स्कूलों के अध्यापकों व दर्जा चार कर्मचारियों की सेवाएं तुरंत पक्की की जाएं। इन स्कूलों को शिक्षा विभाग के अंतर्गत करके वेतन सरकारी खजाने से देने सहित अन्य सभी मांगें 22 अगस्त को हरजोत सिंह बैंस शिक्षा मंत्री के साथ होने वाली पैनल मीटिग में पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि यदि अध्यापकों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में वह तीखा संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। डिपो होल्डरों ने सौंपा ज्ञापन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: केंद्र सरकार की तरफ से आई गेहूं डिपो होल्डरों को न दिए जाने पर डिपो होल्डरों ने डीसी अमृत सिंह को मांगपत्र सौंपा। डिपो होल्डर नेताओं ने बताया कि योजना के तहत 30 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से गेंहू केंद्र सरकार की तरफ से जारी हुई है, लेकिन फूड सप्लाई विभाग जिला फिरोजपुर में गेंहू देने से आना-कानी कर रहा है और विभाग के उच्चाधिकारी कह रहे हैं कि हमारे छह इंस्पेक्टरों ने घपला किया है और उनके खिलाफ पर्चा दर्ज हुआ है। जिसकी कार्रवाई चल रही है। जब तक मामले का हल नहीं होता हम तब तक प्रधानमंत्री योजना अधीन गेंहू नहीं दे सकते।

    उन्होंने कहा कि जो इंस्पेक्टर सस्पेंड हुए हैं, उन्होंने गांवों व शहरों में डिपो होल्डरों को कहकर पर्चियां कटवा दी थी, लेकिन गेहूं आज तक नहीं भेजी है और अब विभाग कह रहा है कि पर्चियां निकलने से आपकी गेंहू निल हो गई है और अब तुम गेंहू के हकदार नहीं हो। उन्होंने मांग की है कि जिन डिपो होल्डरों की पर्चियां काटी गई है, उन्हें गेहूं दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि 25 अगस्त तक हमें गेंहू नहीं दी गई तो हम दफ्तर के समक्ष धरना देंगे। इस मौके पर तिलक राज, मलकीत सिंह रखड़ी प्रधान, मेहताब सिंह, सोनू सरपंच, बलविदर सिंह, गुरदीप सिंह, गुरबचन सिंह, वजीर सिंह, निर्मल सिंह आदि मौजूद थे।