फिरोजपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले गया युवक, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
फिरोजपुर (Firozpur News) में एक नाबालिग लड़की को विवाह का झांसा देकर अगवा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर अजय नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले के थाना सदर जीरा पुलिस ने एक नाबालिगा को विवाह करवाने का झांसा देकर अपने साथ अगवा कर ले जाने वाले आरोपित युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत नाबालिगा के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया है।
थाना जीरा सदर के एएसआई गगनप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को अजय पुत्र भेजा निवासी अपने साथ विवाह करवाने का झांसा देकर बहला-फुसला कर ले गया है।
मामले की जांच कर रहे गगनप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपित अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।