Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले गया युवक, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:40 PM (IST)

    फिरोजपुर (Firozpur News) में एक नाबालिग लड़की को विवाह का झांसा देकर अगवा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर अजय नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाले युवक पर केस दर्ज। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले के थाना सदर जीरा पुलिस ने एक नाबालिगा को विवाह करवाने का झांसा देकर अपने साथ अगवा कर ले जाने वाले आरोपित युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत नाबालिगा के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना जीरा सदर के एएसआई गगनप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को अजय पुत्र भेजा निवासी अपने साथ विवाह करवाने का झांसा देकर बहला-फुसला कर ले गया है।

    मामले की जांच कर रहे गगनप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपित अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।