Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव हाकेवाला में बाबा साहेब के नाम पर बनेगा पार्क

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 14 Apr 2021 10:31 PM (IST)

    गांव हाके वाले में बाबा साहेब डा.भीम राव आंबेडकर के 130वें जन्म दिवस समागम पर विधायक परमिंदर सिंह पिकी ने उनकी फोटो पर फूल मालाएं भेंट कर नमन किया। इससे पूर्व उन्होंने जरूरतमंद 270 स्कूली बच्चों को बैग भी बांटे।

    Hero Image
    गांव हाकेवाला में बाबा साहेब के नाम पर बनेगा पार्क

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : गांव हाके वाले में बाबा साहेब डा.भीम राव आंबेडकर के 130वें जन्म दिवस समागम पर विधायक परमिंदर सिंह पिकी ने उनकी फोटो पर फूल मालाएं भेंट कर नमन किया। इससे पूर्व उन्होंने जरूरतमंद 270 स्कूली बच्चों को बैग भी बांटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके विधायक ने कहा कि डा. भीम राव आंबेडकर ने समाज के दबे कुचले लोगों की भलाई के लिए प्रयास किए और संविधान रचकर देश के हरेक नागरिक को समानता के अधिकार दिए। इस मौके गांववासियों की ओर से पांचवीं तक के सरकारी स्कूल को 8 तक बनाने की मांग उठाई, जिस पर विधायक पिंकी ने कहा कि जल्द ही स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 50 लाख रुपए की लागत के साथ इस गांव में डा. आंबेडकर के नाम पर सुंदर पार्क बनाया जाएगा। पंजाब सरकार की तरफ से साढ़े 12 करोड़ रुपए की लागत के साथ गांव को सीवरेज की सुविधा दी जा रही है।

    इस मौके पर पार्षद रिपी भट्टी, कांग्रेस नेता याकूप भट्टी, सीनियर एडवोकेट गुलशन मोंगा, चेयरमैन प्लानिग बोर्ड गुलजार सिंह, बलवीर बाठ चेयरमैन ब्लाक समिति, नगर कौंसिल अध्यक्ष रिकू ग्रोवर, विजय गोरिया, भगवान सिंह भुल्लर खाई, गब्बर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और गांववासी उपस्थित थे।

    डा. आंबेडकर को जयंती पर किया नमन संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : पंजाब सरकार की ओर से भारतीय संविधान निर्माता डा. भीम राव आंबेडकर के जन्म दिवस को समर्पित राज स्तरीय वर्चुअल समागम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ सहित अन्य मंत्रियों ने बाबा साहिब को श्रद्धा के फूल भेंट किए।

    इस मौके जिला स्तरीय समागम में डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल के साथ एसडीएम अमित गुप्ता भी उपस्थित थे। इससे पहले डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल ने जिला स्तरीय कांप्लेक्स में डा.भीमराव आंबेडकर के बुत पर फूल माला भी भेंट की।

    इस मौके पर डीसी गुरपाल सिंह चाहल ने कहा कि बाबा साहिब की समाज पर हमारे संविधान के लिए बहुत बड़ी देन है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और लोगों को शिक्षित करने में भी बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से गरीब वर्ग के लिए शगुन स्कीम की राशि 51000 कर दी गई है और इसका लाभ 1,95,000 लोगों को हुआ है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी 1500 रुपए प्रति महीना कर दिया गया है। इसके अलावा एससी वर्ग के लिए 50000 तक के कर्ज एससी निगम से लिए गए थे, माफ कर दिए गए हैं।