बेकार वस्तुओं से भी अच्छी कमाई की संभावना
...और पढ़ें

शिक्षा सूत्र, फाजिल्का
घर में रखी बेकार वस्तुएं भी सजावट, मनोरंजन व आय का जरिया बन सकती हैं। वैसे तो आर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षाएं हर यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित की जाती हैं लेकिन पेशेवर रूप से इसे प्रमोट नहीं किया जा रहा है। अब रोजगार के लिए पंजाब के विभिन्न शहरों में बंगलूर की संस्था राय इंस्टीट्यूट आर्ट एंड क्राफ्ट के विभिन्न कोर्स शुरू करवाएगी। यह बात सब्जी मंडी स्थित संगम एजूकेशनल सोसायटी में बंगलूर के राय इंस्टीटयूट के नुमाइंदे एसके राय ने मंगलवार को एक सेमिनार में कही।
प्रदर्शनी सेमिनार में एसके राय ने सेंटर के सैकड़ों विद्यार्थियों को आर्ट एंड क्राफ्ट की जानकारी दी। सोसायटी के निदेशक राजन लूना व रजत लूना ने बताया कि विद्यार्थियों को घर में पड़े कागजों, पाउडर की खाली डिब्बियों व अन्य अनुपयोगी सामान से उपयोगी सामान बनाकर ओपन मार्केट में अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है। राय व लूना ने बताया कि फाजिल्का में आर्ट एंड क्राफ्ट संबंधी कोर्स जल्द शुरू किए जाएंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।