Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर में युवती पर 13 लोगों ने किया हमला, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:32 AM (IST)

    पंजाब के फिरोजपुर जिले में पुलिस ने एक युवती से मारपीट के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता शीला रानी ने बताया कि आरोपियों को शक था कि उनके परिवार ने डेविड को सीआईडी द्वारा हिरासत में लेने की सूचना दी थी। इसी के चलते आरोपियों ने हथियारों से लैस होकर उस पर हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    युवती से की मारपीट, 13 पर केस। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले के थाना गुरुहरसहाय पुलिस ने युवती से मारपीट के आरोप में 13 लोगों पर केस दर्ज किया है।

    पुलिस को दिए बयान में शीला रानी पुत्री बंता सिंह निवासी निधाना ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपित डेविड को सीआईडी के अधिकारियों ने हिरासत में लिया था और इसे लेकर उक्त सभी आरोपित उसके परिवार पर शक करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के चलते चन्ना सिंह, बलजिंद्र सिंह वासी गांव हजारा सिंह वाला, जग्गा सिंह वासी हड्डी वाला, डेविड पुत्र हरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, कश्मीरा बाई पत्नी फलक सिंह, मनजीत कौर पत्नी हरदीप सिंह वासी निधाना ने छह अज्ञात आरोपितों के साथ हथियारों से लैस होकर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।