Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: मंदिर की सफाई के दौरान मिले 102 कारतूस, हड़कंप मचने पर जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:36 PM (IST)

    फिरोजपुर के गांव बस्ती झाल वाली में भगवान वाल्मीकि मंदिर की सफाई के दौरान 102 लावारिस राउंड बरामद हुए। मंदिर पिछले एक साल से बंद था। ग्रामीणों ने मरम्मत का काम शुरू किया था तभी मंदिर के कोने में ईंटों के नीचे राउंड मिले। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मंदिर की सफाई के दौरान मिली गोली। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। थाना कुलगड़ी पुलिस ने गांव बस्ती झाल वाली में भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर की साफ-सफाई के दौरान लवारिस पड़े मिले 102 राउंड के मामलें में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ गांव के मौजूदा सरपंच के बयान पर असलाह एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते हुए थाना कुलगड़ी के एसआई निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता कारज सिंह मौजूदा सरपंच पुत्र जगसीर सिंह निवासी बस्ती झाल वाली ने बताया कि उनके गांव में भगवान वाल्मीकि जी का मंदिर है और वहां कोई पुजारी या पाठी नहीं है व मंदिर पिछले करीब 1 साल से बंद पड़ा है, जिसकी हालत काफी खस्ता है।

    कारज सिंह ने बताया कि गांव वासियों ने अब मंदिर की रिपेयर का काम शुरु किया है और रोज की तरह जब मिस्त्री व मजदूर काम कर रहे थे तो मंदिर के दक्षिण नुक्कर में काफी इंटें व पत्थर पड़े थे, जिन्हें जब मजदूर हटा रहे थे तो उसमें से एक लिफाफा मिला, जिसमें से पुराने व जंग लगे हुए 102 रौंड मिले हैं, जोकि अज्ञात व्यक्ति की तरफ से वहां छुपाकर रखे गए थे।

    मामले की जांच कर रहे निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।