जो सुख छज्जू दे चौबारे, न ओ बल्ख न बुखारे : कमल
...और पढ़ें

विजय कक्कड़, फि रोजपुर
ताजपोशी के बाद शुक्रवार को अपने गृह जिला पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा ने कहा कि 'अपने घर' पहुंचकर उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है। अब अपने शहर व अपनों में पहुंचकर वह काफी खुश हैं। अपने जज्बात उन्होंने पंजाबी कहावत 'जो सुख छज्जू दे चौबारे, न ओ बल्ख न बुखारे' से बयां किए। इसका मतलब है कि इंसान चाहे जहां मर्जी जितनी आलीशान जगह रह ले, लेकिन उसे संतोष और सुख अपने घर पहुंच कर ही मिलता है। कमल शर्मा गुरुद्वारा बजीदपुर साहिब में माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अपने स्वागत में पहुंचे लोगों का उन्होंने आभार जताया।
कमल शर्मा ने कहा कि पहले अमृतसर के दरबार साहिब में और अब गुरुद्वारा श्री वजीदपुर साहिब में गुरपर्व मे नतमस्तक होकर उन्हें अजीब से शांति मिल रही है।
उन्होंने कहा कि वह प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। वह पार्टी की हर उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग की बदौलत ही वह यहां पहुंच पाए हैं। वह जिले के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर शहीद भगत सिंह इंजीनियरिंग कालेज, सेवा भारती फिरोपुर व ब्राह्मण सभा ने उनका स्वागत किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।