Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर में तस्कर से 10 किलो हेरोइन बरामद, अमृतसर में तस्कर गिरफ्तार; तरनतारन में प्रोपर्टी फ्रीज

    फिरोजपुर पुलिस ने एक तस्कर की निशानदेही पर 10 किलो हेरोइन बरामद की है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उसने किराए के मकान में हेरोइन छिपा रखी थी। वहीं अमृतसर में पुलिस ने तीन किलो हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तरनतारन में पांच नशा तस्करों की 2.42 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की गई है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 23 May 2025 11:11 AM (IST)
    Hero Image
    फिरोजपुर में तस्कर से 10 किलो हेरोइन बरामद (जागरण फोटो)

    जागरण टीम, फिरोजपुर/अमृतसर/तरनतारन। थाना घलखुर्द की पुलिस की ने बुधवार को दो किलो हेरोइन व 25 लाख ड्रग मनी सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। रिमांड पर लेकर तस्कर से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर वीरवार को 10 किलो हेरोइन बरामद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अमृतसर में थाना घरिंडा की पुलिस ने तीन किलो हेरोइन व दो पिस्तौल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान दलजीत सिंह भोला, पवनप्रीत सिंह मोनू और करणजीत सिंह करण के रूप में हुई है। तरनतारन में पांच नशा तस्करों की 2.42 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की है।

    फिरोजपुर रेंज के डीआइजी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार को तस्कर करण कुमार उर्फ घन्नी, रोहित भट्टी व अकाशदीप उर्फ अकाश निवासी गांव बुकण खां वाला को आर्टीका कार के साथ गिरफ्तार कर उनसे दो किलो 70 ग्राम हेरोइन और 25 लाख 12 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की थी।

    किराए के मकान में छिपाकर रखी था 10 KG हेरोइन

    नशा तस्कर करण कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने किराए पर लिए हुए घर में 10 किलो हेरोइन छिपाकर रखी है, जोकि उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की है। डीआईजी ने बताया कि तस्कर करण कुमार के खिलाफ दो मामले और तस्कर अकाशदीप सिंह के खिलाफ एक मामला दर्ज है।

    एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि तरनतारन के पट्टी में मोहल्ला चठुआ निवासी बलजिंदर सिंह रैंबो की 73.50 लाख की संपत्ति फ्रीज की गई है। जबकि कश्मीर कॉलोनी निवासी निशान सिंह व उसके भाई गुरजंट सिंह की 62.40 लाख रुपये की संपत्ति, गांव भाई लधु निवासी रछपाल सिंह की 61 लाख रुपये संपत्ति, मेहताब सिंह निवासी मेहंदीपुर की 45.10 लाख रुपये की संपत्ति फ्रीज की गई है।

    नशा तस्करों के मकान पर चली जेसीबी

    वहीं, अमृतसर जिला प्रशासन ने वीरवार को जंडियाला गुरु के निकट गांव धारड़ में दो नशा तस्करों के मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।

    उक्त मकान लंबे समय से नशा तस्करी के मामले में संलिप्त जगप्रीत सिंह जग्गा और सतनाम सिंह सत्ता के हैं। जगप्रीत सिंह के खिलाफ सात और सतनाम सत्ता के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। दोनों तस्कर जेल में बंद हैं।